Zindagi Na Milegi Dobara के सीक्वल पर फाइनली ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी जो इंस्टिंक्ट है, कह रही है…
Zindagi Na Milegi Dobara: फिल्म ' जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल को लेकर ऋतिक रोशन ने ऐसा कुछ कहा, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. एक इंटरव्यू में ऋतिक ने ' जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के सीक्वल को लेकर बात की. उनकी बातों से फैंस के दिलों में एक बार फिर उम्मीद जागी है.
By Divya Keshri | April 7, 2025 9:07 AM
Zindagi Na Milegi Dobara: साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की कहानी तीन दोस्तों के बारे में है. जोया अख्तर की ओर से निर्देशित फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी. इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन ने काम किया था. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की स्पेन ट्रिप पर आधारित है, जिसमें वह दोस्ती, प्यार, डर और खुद को तलाशते दिखते हैं. फैंस लंबे समय से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं. अब इसपर ऋतिक ने अपडेट दिया है.
फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का आएगा सीक्वल?
हाल ही में अटलांटा, यूएसए में रंगोत्सव कार्यक्रम के दौरान ऋतिक रोशन से फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के सीक्वल को लेकर सवाल पूछा गया. इसपर एक्टर ने कहा “मेरी जो इंस्टिंक्ट है, वो कह रही है कि ऐसा होगा. कब होगा, पता नहीं, लेकिन होगा.” ऋतिक से पहले फरहान अख्तर ने बताया था ”हम सब चाहते हैं कि इसका सीक्वल आए. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जोया (अख्तर) सीक्वल के लिए कुछ लेकर आए.” हालांकि कुछ कंफर्म नहीं है, लेकिन ऋतिक के कमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दी है.
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 में होंगी आलिया भट्ट?
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का इतंजार फैंस कर रहे हैं. मूवी में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दिखेंगे. हालिया रिपोर्टों के अनुसार, सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि फिल्म में आलिया भट्ट शामिल होने वाली है. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं बताया गया है. अगर ऐसा होता है तो आलिया के फैंस बेहद खुश हो जाएंगे. वैसे ऋतिक, आलिया की फिल्म अल्फा का हिस्सा है, जो वाईआरएफ की फिल्म है. वॉर 2 साल 2019 की फिल्म वॉर का सीक्वल है, जिसके ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. वॉर 2 में कियारा आडवाणी अहम किरदार में दिखेंगी. फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.