ज्विगाटो का तीसरे दिन की कमाई
नंदिता दास के निर्देशन में बनी ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. ओपनिंग डे पर भी मूवी ने काफी कम कमाई की थी. अब वीकेंड का कलेक्शन सामने आ गया है. तीसरे दिन मूवी ने 75 लाख सिर्फ कमाए. पहले दिन कपिल शर्मा की मूवी ने 43 लाख रुपये का बिजनेस किया. उसके बाद शनिवार को 62 लाख का बिजनेस हुआ. टोटल कमाई की बात करें तो अभी तक महज 1.80 करोड़ की कमाई हुई.
ज्विगाटो की कहानी
ज्विगाटो कपिल की मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी मानस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक कारखाने में अपनी नौकरी खो देने के बाद एक फूड डिलीवरी मैन के रूप में गुज़ारा करने की कोशिश करता है. मानस 5 सदस्यों के परिवार का एकमात्र कमाने वाला है, जिसमें उसकी पत्नी प्रतिमा, उनके दो बच्चे और बीमार मां हैं. फिल्म मजदूर वर्ग के सामने आने वाली सामाजिक-आर्थिक समस्याओं पर केंद्रित है.
Also Read: Zwigato BO Collection Day 1:ओपनिंग डे पर निकला कपिल शर्मा की ज्विगाटो का दम, जैसे-तैसे किया सिर्फ इतना कलेक्शन
नंदिता दास ने कपिल शर्मा को क्यों चुना?
ज्विगाटो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि नंदिता दास ने उन्हें फिल्म के लिए क्यों चुना. इसके जवाब में नंदिता ने कहा था, मैंने उनसे पूछा, ‘मैं ही क्यों?’ उन्होंने जवाब दिया था, ‘भले ही ग्लोबल स्टार शाहरुख खान फिल्म करने के लिए राजी हो जाते, मैं उन्हें नहीं लेती, लेकिन आपको चुना क्योंकि आपने इतना सामान्य चेहरा, यह भीड़ में कहीं भी फिट हो सकता है.’