डेडपूल: हीरो या विलन?
Deadpool 3 : डेडपूल एक ऐसा कैरेक्टर है जिसे आप पूरी तरह हीरो नहीं कह सकते और विलन के लिए यह शब्द बहुत छोटा लगता है. उसकी हरकतें और उसके दुश्मनों के साथ उसके तरीके उसे एक अलग ही लीग में रखते हैं. कुछ लोग डेडपूल को बैटमैन से कंपेयर करने की नादानी करते हैं, लेकिन डेडपूल की दुनिया अलग ही है. अगर डेडपूल डीसी में होता, तो उसने जोकर को पहले ही सीन में मार दिया होता और बैटमैन को उसकी दावत खिला दी होती.
डेडपूल का कमबैक: 6 साल बाद
डेडपूल का कमबैक आसान नहीं था. मार्वल ने इसके लिए सुपर फार्मूला निकाला और आइकॉनिक कैरेक्टर लोगन को स्क्रीन पर लाना मुश्किल था. यह सिर्फ डेडपूल का कमबैक नहीं है, बल्कि खुद मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स का बॉक्स ऑफिस पर कमबैक है.
Also read:Deadpool 3 Twitter Review: पब्लिक को कैसी लगी रयान रेनॉल्ड्स की ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’
पिछली मूवीज से कनेक्शन
फिल्म को पूरी तरह समझने के लिए पिछली MCU मूवीज की कहानी को जानना जरूरी है, खासकर लोकी और उसका टीवी सीरीज. इन सब चीजों को अच्छे से समझाता है और डेडपूल एंड लोगन मेहनत के फल जैसी होगी रिवॉर्ड ट्रॉफी. लेकिन अगर आप दिमाग लगाने का शौक नहीं रखते तो भी इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं.
डेडपूल का मासी सिनेमा
डेडपूल मार्वल का सबसे मासी कैरेक्टर है. प्योर मास सिनेमा, खून-खराबे वाला एक्शन और ढेर सारी गालियां. डेडपूल को देखने का असली मजा इसके हिंदी डब में आता है. हंसते-हंसते आंखों से आंसू निकल आएंगे खतरनाक जोक्स और एडल्ट राइटिंग.
कहानी का सिंपल शॉर्ट तरीका
डेडपूल की दुनिया खत्म होने वाली है और उसकी फैमिली के पास सिर्फ 70 घंटे बचे हैं. इस डिजास्टर के पीछे का कारण लोगन है, जिनकी कुर्बानी की वजह से डेडपूल की दुनिया धीरे-धीरे खत्म हो रही है. ऐसे में डेडपूल की सुपर पावर उसके लिए सबसे बड़ा श्राप बन जाती है, क्योंकि यह बंदा मर नहीं सकता.
दो विलन का मुकाबला
डेडपूल का मूड बदल जाता है और बंदा इस बार सुपर हीरो वाले काम करने निकल जाता है. लेकिन इस फिल्म में डेडपूल को इतना मार खाते हुए नहीं देखा होगा जितना इस फिल्म के पहले 5 मिनट में. कूटने वाले का नाम है लोगन. पर कहानी में एक ट्विस्ट है, जिसे आप डेडपूल के सामने देख रहे हो वह असली लोगन नहीं है, सिर्फ एक धोखा है.
हीरो वर्सेस विलन
डेडपूल और लोगन का फंडा बहुत पुराना है. लेकिन इस कहानी में दो विलन्स को एक साथ काम करना होगा एक सुपर विलन से टकराने के लिए. यह फिल्म टोटल ब्लडी सिनेमा है, बिना किसी फिल्टर के.
विजुअल्स और वॉलपेपर फ्रेम्स
फिल्म के विजुअल्स इतने कमाल के हैं कि एक-एक फ्रेम वॉलपेपर जैसा लगता है. मार्वल है तो VFX भी शानदार है. यह फिल्म डेडपूल के बारे में कम और एक्स-मैन के पास्ट से ज्यादा कनेक्टेड है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाका
दो आइकॉनिक और खून-खराबे वाले कैरेक्टर्स को स्क्रीन पर आमने-सामने और फिर साथ में देखना मजेदार है. फिल्म को स्टार देने का कोई मतलब नहीं, क्योंकि डेडपूल एंड लोगन एक फेस्टिवल की तरह है जिसमें हर कोई पार्ट लेने जरूर जाएगा.
डेडपूल का हिंदी डब मजा
डेडपूल की हिंदी डबिंग कमाल की है. इसे हिंदी में देखना किसी फेस्टिवल से कम नहीं है. रयान रेनॉल्ड जो करते हैं, वह सच में किसी फेस्टिवल से कम नहीं है.
डेडपूल एंड लोगन एक ब्लडी सिनेमा है जिसमें ढेर सारा एक्शन और मस्ती है. थिएटर में बैठकर इन दोनों को एक फ्रेम में देखना किसी बड़े स्टेडियम जैसा फील देता है. तो फटाफट टिकट बुक करो और इस धमाकेदार फिल्म का मजा लो.
Also read:The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज
Mission Impossible 8 box office Day 1: भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल 8 बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर
Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने
Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट