Deadpool 3 Twitter Review: पब्लिक को कैसी लगी रयान रेनॉल्ड्स की ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’
Deadpool and Wolverine Twitter Review: रयान रेनाल्ड्स की डेडपुल 3 एक्शन और क्लाइमैक्स की भरमार लेकर आ गया है. मार्वल की यह फिल्म दर्शकों को कैसे लगी आइए जानते हैं.
By Sheetal Choubey | July 26, 2024 10:05 AM
Deadpool and Wolverine Twitter Review: शॉन लेवी की मच अवेटेड हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपुल एंड वूल्वरीन’ फाइनली रिलीज हो गई है. मार्वल की इस नई फिल्म में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन जैसे दो दिग्गज अभिनेता हैं, जो डेडपूल और वूल्वरीन का किरदार निभा रहे हैं. 90 के दशक के बच्चों से लेकर अब की जनरेशन तक, यह दोनों ही किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई हुई है. हर बार की तरह इस बार भी फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन और क्लाइमैक्स का इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार, सफल रहा या डेडपुल और वूल्वरीन ने फैंस को निराश कर दिया है, इसके बारे में हम खुद उन्हीं के ट्विटर रिव्यूज से जान लेते हैं.
फैंस को कैसी लगी डेडपूल 3
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, “ह्यू जैकमैन को वूल्वरिन की कॉस्ट्यूम में देखने के लिए हमने 20 साल तक इंतजार किया और हर मिनट वर्थ इट रहा! मेरा थिएटर एंडगेम लेवल पर पागल हो गया. एक बार फिर मार्वल स्टूडियोज के हाथ साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लगी है. स्पाइडर-मैन: नो वे होम के बाद से बेस्ट मल्टीवर्स कहानी है. चलो चलें!
दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘यह अजीब बात है कि, 24 सालों में वूल्वरिन के रूप में अपनी 10वां अपीयरेंस है, लेकिन @RealHughJackman अभी भी अपने किरदार के रूप में एक ताजा, लेकिन परिचित प्रदर्शन देने का एक तरीका ढूंढ ही लेते हैं.’
#DeadpoolAndWolverine में कहीं अधिक जंगली, पशुवत वूल्वरिन की विशेषता है. यह देखना गौरवशाली था.
It’s crazy how, on his 10th appearance as Wolverine, across 24 years, @RealHughJackman still finds a way to give a fresh, but familiar performance as the character.#DeadpoolAndWolverine features a far more feral, animalistic Wolverine. It was glorious to witness. pic.twitter.com/63iCvZikGr
वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा कि, “डेडपूल और वूल्वरिन सबसे मनोरंजक मार्वल फिल्मों में से एक है जो मैंने सालों में देखी है. प्रफुल्लित करने से परे, एक्शन और वायलेंस के मामले में काफी सेटिस्फाइंग है, यह उन सभी लम्हों के भुगतान कर देता है, जिनका हमने सालों से इंतजार किया है.
Deadpool and Wolverine is one of the most entertaining Marvel films I've seen in years. Beyond hilarious, satisfying in terms of action & violence, it leaves you with this filling of fulfillment in payoffs to moments we've waited for years. Day one watch w/ repeat viewing! pic.twitter.com/yn4iLXaYop
— Samuel Leggett Jr (Loved X-Men97) (@SuperSel0320) July 23, 2024
डेडपुल एंड वूल्वरीन की कहानी
डेडपुल एंड वूल्वरीन आज 26 जुलाई को रीलीज हो गई है. फिल्म में डेडपुल के वूल्वरीन को ढूंढने के सफर को दिखाया जाएगा. अब डेडपूल इसमें कामयाब होता है या नहीं, फिल्म में और भी क्या क्लाइमैक्स हैं, इन सभी का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा.