Emmy Awards 2024 Winners List: किसे मिला बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट

Emmy Awards 2024 Winners List: 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स को भारत में दर्शक लायंसगेट प्ले पर देख सकते हैं. कौन से स्टार्स को किस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला, आपको बताते हैं. यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट.

By Divya Keshri | September 16, 2024 8:43 AM
an image

Emmy Awards 2024 Winners List: 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का फैंस दिल थामकर इंतजार करते हैं. अवार्ड्स की शुरूआत संडे 15 सितंबर को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में हुई. हालांकि इंडियन फैंस के लिए शो को 16 सितंबर को सुबह 5:30 से लायंसगेट प्ले पर स्ट्रीम किया जा रहा है. नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट कॉमेडी सीरीज, बेस्ट लिमिटेड सीरीज और बेस्ट एक्टिंग परफॉर्मेंस शामिल हैं. अब विनर्स की पूरी लिस्ट सामने आ गई है.

Emmy Awards 2024 Winners List

आउटस्टैंडिंग टॉक सीरीज- द डेली शो
आउटस्टैंडिंग रियलिटी कॉम्पिटिशन प्रोग्राम- द ट्रेटर्स
आउटस्टैंडिंग स्क्रिप्टेड वैरायटी सीरीज- लास्ट नाइट विद जॉन ओलिवर
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी- लैमोर्न मॉरिस, फार्गो
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी- रिचर्ड गैड, बेबी रेनडियर

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड इस एक्टर को मिला

आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज और मूवी- जोडी फोस्टर, ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज- बिली क्रुडुप, द मॉर्निंग शो
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड और एंथोलॉजी सीरीज- बेबी रेनडियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज-अन्ना सवाई, शोगुन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन ड्रामा सीरीज- हिरोयुकी सनाडा, शोगुन
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन

किस कैटेगरी में किसे मिला अवॉर्ड

आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- एबन मॉस-बैराच, द बियर
आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- लिजा कोलोन-जायस, द बियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- जेरेमी एलन व्हाइट, द बियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- जीन स्मार्ट, हैक्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version