Golden Globes 2025: भारतीय फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ नहीं जीत पाई गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
Golden Globes 2025: 82वें गोल्डन ग्लोब्स 2025 में भारत की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर का अवॉर्ड नहीं जीत पाई. यहां आप विनर्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
By Divya Keshri | January 6, 2025 8:33 AM
Golden Globes 2025: लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित 82वें गोल्डन ग्लोब्स 2025 की शुरूआत हो चुकी है. फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया अवॉर्ड शो में शामिल हुई. इस साल उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को दो दो नामांकन मिले. पायल ने गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट निर्देशक के लिए नामांकन पाकर पहली भारतीय महिला बन गई थी. उनकी फिल्म को नॉन-इंग्लिश भाषा कैटेगरी में बेस्ट मोशन पिक्चर नॉमिनेशन मिला था. हालांकि ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ गोल्डन ग्लोब पुरस्कार पाने से चूक गई. गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर का पुरस्कार नहीं मिला और ये अवॉर्ड एमिलिया पेरेज को मिला. चलिए आपको पूरी विनर्स लिस्ट बताते हैं.
‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ गोल्डन ग्लोब जीतने से चूकी
पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भले ही गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर का अवॉर्ड नहीं जीत पाई, लेकिन अभी भी उम्मीद कायम है. पायल को बेस्ट निर्देशक के लिए भी नॉमिनेशन मिला है. वहीं, पायल इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी है और उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस इवेंट के लिए पायल ने ब्लैक और रेड कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. रेड कार्पेट पर पोज देते हुए इनकी फोटो सामने आई है.