सीजन 3 में नए ट्विस्ट और किरदारों की कमी
Heartstopper season 3: नेटफ्लिक्स काई फेमस शो हर्टस्टॉपर जल्द ही आपके स्क्रीन पर आने वाला है, जिसमें जो लॉक और किट कॉनर लीड रोल में नजर आएंगे. इस शो ने पहले ही सीजन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया है, जहां चारली और निक की दोस्ती और उनके स्कूल के एडवेंचर ने हर किसी को प्रभावित किया था. यह सीजन 2 की एंडिंग एक इमोशनल पॉइंट पर हुई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि नये सीजन में क्या ट्विस्ट आता है.
क्या होगा सीजन 3 में?
हर्टस्टॉपर सीजन 3, 3 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाला है. इस सीजन का पहला एपिसोड ‘लव’ नाम से आएगा. इसके बाद के एपिसोड्स के नाम ‘होम’, ‘टॉक’, ‘जर्नी’, ‘विंटर’, ‘बॉडी’, ‘टुगेदर’, और ‘अपार्ट’ हैं. सीजन 3 की कहानी इस बात पर फोकस करेगी कि दोनों की जिंदगी क्या मोड़ लेती है और इस बार सभी दोस्तों का रिश्ता कैसा रहेंगे.
कौन से किरदार नहीं लौट रहे?
इस सीजन में कुछ पुराने किरदारों की वापसी नहीं होगी. सबास्टियन क्रॉफ्ट, जिन्होंने बेन का किरदार निभाया था, इस सीजन में नजर नहीं आएंगे. बेन का किरदार पहले सीजन में चारली को बुली करने वाला था, लेकिन उनकी कहानी अब पूरी हो चुकी है. शो के क्रिएटर ओसेम्न ने कहा, बेन का सफर शो में अब पूरा हो चुका है.
इसके अलावा, ओलिविया कॉलमैन , जिन्होंने निक की मां का किरदार निभाया था, भी इस सीजन में नहीं दिखेंगी. ओलिविया ने बताया कि वो इस बार शूटिंग के लिए समय नहीं निकाल पाईं, और उन्हें इसका अफसोस है.
नए किरदारों की एंट्री
दर्रग हैंड , जो माइकल होल्डन का किरदार निभाने वाले हैं, इस सीजन में एक नई एंट्री के रूप में नजर आएंगे. माइकल ओसमान के नोवल सॉलिटेयरके प्रोटागोनिस्ट है, और उनकी एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आने वाला है.
कब रिलीज होगा हर्टस्टॉपर सीजन 3?
अपने दो हिट सीजन के बाद नेटफ्लिक्स का फेमस शो हर्टस्टॉपर सीजन 3, 3 अक्तूबर 2024 को रिलीज होगा, शो मी टोटल 8 एपिसोड होंगे जो निक , चारली और उनके दोस्तों की कहानी को आगे बढ़ायेंगे.
Mission Impossible 8 box office Day 1: भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल 8 बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर
Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने
Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट