जबरदस्त वापसी की. अमेरिका में IMAX पर फिर से रिलीज के दौरान फिल्म ने $3.5 मिलियन की कमाई की. दुनियाभर में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और 10 दिन के अंदर फिल्म ने $10.8 मिलियन की कमाई कर ली. ये IMAX पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रि-रिलीज बन चुकी है.
भारत में क्यों नहीं रिलीज हुई इंटरस्टेलर ?
जबकि दुनियाभर में इंटरस्टेलर को लेकर दीवानगी देखी गई, भारत में इसे IMAX पर दोबारा रिलीज करने का मौका नहीं मिला. वजह थी अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2: द रूल , पुष्पा 2 ने IMAX स्क्रीन पर कब्जा कर लिया और महज 12 दिनों में ₹1414 करोड़ की कमाई की. नोलन के फैंस इस बात से निराश हुए कि इंटरस्टेलर को भारतीय IMAX पर जगह नहीं मिल पाई.
क्या इंटरस्टेलर भारत में रिलीज होगी?
अगर आप नोलन के बड़े फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, इंटरस्टेलर के 2025 की शुरुआत में भारत में IMAX पर रिलीज होने की संभावना है. नोलन ने खुद Associated Press से बात करते हुए बताया कि उनकी फिल्म को दुनियाभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और वे चाहते हैं कि इसे नए दर्शक भी अनुभव करें.
Christopher Nolan’s Interstellar turns 10. Experience it back in theatres in IMAX on Dec 6. Also available on Digital & Disc now: https://t.co/ksmjzMrBkK pic.twitter.com/4lTf8CLVYy
— Interstellar (@Interstellar) November 7, 2024
नोलन का बयान: दर्शकों का प्यार प्रेरित करता है
क्रिस्टोफर नोलन ने कहा, “10 साल बाद भी इंटरस्टेलर को इतने प्यार के साथ देखना बेहद खास है. IMAX स्क्रीन पर इसे नए दर्शकों के साथ अनुभव करना मेरे लिए बेहद ग्रेटिफाइंग है.” यह साफ है कि नोलन की यह फिल्म अभी भी फैंस के दिलों पर राज कर रही है.
Also Read: Red One OTT Release: क्रिसमस पर क्या सांता को बचाने के एडवेंचरस मिशन पर जाने को है तैयार
Mission Impossible 8 box office Day 1: भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल 8 बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर
Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने
Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट