कैटी पेरी हाल ही में अपने फैशन और गानों के प्रमोशन की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने अपने नए गाने “वुमन वर्ल्ड” की घोषणा की है, जो जुलाई 2024 में रिलीज होगा. इस गाने के प्रमोशन के लिए कैटी कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उनका हालिया लुक भी इसके बारे में बहुत कुछ कहता है.
पेरिस फैशन वीक में कैटी पेरी ने रेड मिनी ड्रेस पहनी. यह ड्रेस एक कवर शोल्डर के साथ थी जो लंबे स्लीव में बदल जाती है. ड्रेस का बॉडीकॉन फिट था और इसकी हेमलाइन हाई थाई पर खत्म हो रही थी. उन्होंने ड्रेस के नीचे ब्लैक शीयर टाइट्स और पंप्स पहने थे. कैटी का यह लुक बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश था, जिसने सभी का ध्यान खींचा.
फैशन और म्यूजिक का फ्यूजन
लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ड्रेस के ट्रेल ने खींचा. उनके ड्रेस का ट्रेल लंबा था और उस पर व्हाइट टेक्स्ट लिखा था. ये रैंडम शब्द नहीं थे. कैटी के ड्रेस ट्रेल पर उनके नए गाने “वुमन वर्ल्ड” के लिरिक्स लिखे थे. जब कैटी कार से बाहर आईं और सीढ़ियां चढ़ने लगीं, तो उनके ट्रेन पर और शब्द दिखाई देने लगे.
कैटी पेरी का यह अनोखा फैशन स्टेटमेंट न सिर्फ उनके स्टाइल बल्कि उनके म्यूजिक के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने में भी कामयाब रहा. कैटी ने अपने इस लुक के जरिए फैशन और म्यूजिक का एक बेहतरीन संगम पेश किया. कैटी की इस 500 लम्बी ड्रेस से फैशन लवर्स का दिल जीत लिया है. उनका ये लुक इंटरनेट पार उनके 206 मिलियन फॉलोवर्स को खूब पसन्द आ रहा है साब उनकी तारीफ कर रहे है. उनके इस कदम ने यह साबित कर दिया कि वे फैशन और म्यूजिक दोनों ही क्षेत्रों में माहिर हैं.
इससे न सिर्फ कैटी के स्टाइल बल्कि उनके म्यूजिक में भी लोगों की दिलचस्पी बढ़ गई है. यह कहना सही होगा कि हम पहले से ही इसके लिए इंतजार नहीं कर सकते.
Mission Impossible 8 box office Day 1: भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल 8 बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर
Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने
Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट