Oscars 2024: अभी 96वां ऑस्कर ऑर्वड लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया है. इस साल इसे जिमी किमेल ने होस्ट किया. बता दें कि जिमी किमेल इससे पहले तीन बार इस ऑर्वड को होस्ट कर चुके है. आप ऑस्कर ऑर्वड 2024 को हॉटस्टार पर देख सकते हैं. यह सुबह 4 बजे से इंडिया में दिखाया गया. अगर परफॉर्मस की बात करें तो बेकी जी फ्लेमिन’ हॉट से “द फायर इनसाइड” पर परफॉर्म किया है. वहीं, रयान गोसलिंग , मार्क रॉनसन और एंड्रयू व्याट के साथ मिलकर बार्बी के गाने “आई एम जस्ट केन” पर परफॉर्म करेंगे.किया.
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला ऑस्कर
रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बायोपिक ओपेनहाइमर में अमेरिकी अधिकारी लुईस स्ट्रॉस के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए ऑस्कर मिला. उन्होंने अपने भाषण मं कहा, “मैं इसी क्रम में अपने भयानक बचपन और अकादमी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं अपने पत्नी, सुसान डाउनी को थैंक्यू कहना चाहता हूं.”
Congratulations to Robert Downey Jr. on winning Best Supporting Actor for 'Oppenheimer'! #Oscars pic.twitter.com/fFrgo9SiEn
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
फिल्म ओपेनहाइमर के नाम ये अवॉर्ड
वैन होयटेमा ने फिल्म ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सिनेमैटोग्राफी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. यह एक बायोपिक है जिसे बड़े प्रारूप वाली आईमैक्स फिल्म पर ब्लैक एंड व्हाइट रंगीन फोटोग्राफी के माध्यम से बताया गया है. वहीं, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का दस्तावेजीकरण करने वाली फिल्म “20 डेज इन मारियुपोल” ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म के लिए अकादमी पुरस्कार जीता है.
The Oscar for Best Cinematography goes to… 'Oppenheimer'! #Oscars pic.twitter.com/6Q7qKcbrae
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर बेन प्राउडफुट और क्रिस बोवर्स द्वारा निर्देशित “द लास्ट रिपेयर शॉप” को दिया गया है. बोवर्स ने अपने भाषण के दौरान कहा, “‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ हमारे स्कूलों के उन नायकों के बारे में है, जिन्हें अक्सर गुमनाम, धन्यवादहीन और अनदेखा कर दिया जाता है. आज रात आपको गाया जाएगा, आपको धन्यवाद दिया जाएगा और आपको देखा जाएगा.”
Congratulations to '20 Days in Mariupol' — this year's Best Documentary Feature Film! #Oscars pic.twitter.com/y1Qsf7bTpm
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
Billie Eilish ने अपने नाम किया ये अवॉर्ड
बिली इलिश और उनके भाई फिनीस ने “बार्बी” गाने के लिए ऑस्कर जीता. बिली इलिश और उनके भाई फिनीस ने “बार्बी” गाने के लिए ऑस्कर जीता. बिली और उनके भाई फिनीस ओ’कोनेल ने फिल्म “बार्बी” में बेस्ट ओरिजनिल गीत के लिए ऑस्कर जीता है. वो गाना था- वॉट वाट आई मेड फॉर.
Billie Eilish and Finneas O'Connell win the Oscar for Best Original Song for "What Was I Made For?" from 'Barbie'! #Oscars pic.twitter.com/QuwPQZMaBF
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
इस साल ये बड़े स्टार्स हैं प्रेजेंटर
अगर इस साल के प्रेजेंटर के लिस्ट की बात करें तो इसमें काफी सारे टॉप स्टार शामिल है. जैसे जेमी ली कर्टिस, जॉन मुलैनी, मिशेल येओह, ड्वेन जॉनसन, रीटा मोरेनो, महेरशला अली, मिशेल फ़िफ़र, क्रिस हेम्सवर्थ, माइकल कीटन, कैथरीन ओ’हारा, बैड बन्नी, ऑक्टेविया स्पेंसर, जेंडाया, लुपिता इनके अलावा और भी कई.
Can't stop smiling at these #Oscars red carpet pics! pic.twitter.com/vEimfe8krb
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
टू किल ए टाइगर ऑस्कर से चूकी
फिल्म निर्माता निशा पाहुजा द्वारा निर्देशित, डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर, ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करने से चूक गई. यूक्रेनी फिल्म ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने टू किल एक टाइगर को हरा दिया. बता दें कि
- इस कैटगरी में चार और नॉमिनेशन्स थे-
- टू किल ए टाइगर
- द एटरनल मेमौरी
- फॉर डॉटर्स
- बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट
Congratulations to '20 Days in Mariupol' — this year's Best Documentary Feature Film! #Oscars pic.twitter.com/y1Qsf7bTpm
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
Cillian Murphy को मिला ऑस्कर
Cillian Murphy ने ओपेनहाइमर में अपनी भूमिका के लिए बेस्ट एक्टर का अकादमी पुरस्कार जीता. बता दें कि मर्फी ने फिल्म में परमाणु बम के जनक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर का रोल प्ले किया था. वहीं, क्रिस्टोफर नोलन ने “ओपेनहाइमर” के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीता. जबकि बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर ओपेनहाइमर के लिए लुडविग गोरान्सन को मिला. बता दें कि लुडविग ने इससे पहले ब्लैक पैंथर के लिए इसी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था.
Best Actor in a Leading Role goes to Cillian Murphy! #Oscars pic.twitter.com/4BgQJpd6Ou
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
पिछले साल इस फिल्म को मिले थे सबसे ज्यादा अवॉर्ड
- अगर पिछले ऑस्कर ऑर्वड की बात करें तो एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस को सबसे अधिक अवॉर्डस मिले थे. इस फिल्म को कुल मिला कर 7 अवॉर्डस मिले थे. जो की काफी सालों बाद एसा हुआ था. इससे पहले एक इंडियन फिल्म स्लमडॉग मिलिनेयर ने कुल 8 ऑर्वड जीते थे.
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर अवॉर्ड- गिलर्मो डेल टोरो पिनोचियो
- बेस्ट एनिमेटेड शोर्ट अवॉर्ड- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर अवॉर्ड- द एलिफेंट व्हिस्परर्स
- बेस्ड ओरिजनल गाना अवॉर्ड- आरआरआर फिल्म के गाने नाटू नाटू को मिला था
- बेस्ड एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड- टॉप गन: मेवरिक
Oppenheimer ने जीते 7 अवॉर्ड
'OPPENHEIMER' wins 7 total #Oscars2024 awards
— ScreenTime (@screentime) March 11, 2024
▪️ Best Supporting Actor
▪️ Best Film Editing
▪️ Best Cinematography
▪️ Best Original Score
▪️ Best Actor
▪️ Best Director
▪️ Best Picture pic.twitter.com/6w7aElU3Sk
बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर एम्मा स्टोन ने जीता
एम्मा स्टोन ने पुअर थिंग्स में बेला बैक्सटर के किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. ला ला लैंड के लिए पिछली जीत के बाद यह उनकी दूसरी जीत है.
And the Oscar for Best Actress goes to… Emma Stone! #Oscars pic.twitter.com/IbKHKWSiby
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
यहां देखें 96वें अकादमी पुरस्कार विजेताओं की कुछ तस्वीरें
What a night 🔥 pic.twitter.com/MmHGXz34Y6
— Christopher Nolan Art & Updates (@NolanAnalyst) March 11, 2024
ऑस्कर 2024 ने भारत के नितिन देसाई को दी श्रद्धांजलि
भारत के नितिन देसाई को 96वें अकादमी पुरस्कारों में प्रदर्शित “इन मेमोरियम” असेंबल में सम्मानित किया गया. बता दें कि नितिन देसाई का 2 अगस्त 2023 को निधन हो गया.
So proud to see Nitin Desai mentioned in the In Memoriam section of the Oscars. Truly one of our greats. 👏👏👏
— Pratim Dasgupta (@PratimDGupta) March 11, 2024
यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
- बेस्ट एक्ट्रेस – एम्मा स्टोन
- बेस्ट एक्टर – सिलियन मर्फी
- बेस्ट निर्देशन – क्रिस्टोफर नोलन
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग – ‘व्हाट वाज आई मेड फॉर?’
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर – लुडविग गोरानसन
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: डेविन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’
- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: ‘वार इज ओवर नाउ’
- बेस्ट साउड -‘द जोन ऑफ इंटरेस्ट’
- बेस्ट एनिमेटेड फीचर: ‘द बॉय एंड द हेरॉन’
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट: ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’
- बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: ‘अमेरिकन फिक्शन’
- बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल: ‘पुअर थिंग्स’
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन: पुअर थिंग्स
- बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर: द जोन ऑफ इंटरेस्ट
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन: पुअर थिंग्स
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: रॉबर्ट डाउनी जूनियर
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म – 20 डेज इन मारियुपोल
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द लास्ट रिपेयर शॉप
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स – गॉडज़िला माइनस वन
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग: ओपेनहाइमर
- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म – द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी – ओपेनहाइमर
Mission Impossible 8 box office Day 1: भारत में चला टॉम क्रूज का जादू, मिशन इम्पॉसिबल 8 बनी सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर
Tom Cruise Net Worth: 3400 करोड़ी ‘Mission Impossible 8′ के टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में काफी आगे, नेट वर्थ जान छूटेंगे पसीने
Gene Hackman Death: ऑस्कर विनिंग एक्टर जीन हैकमैन का निधन, घर में मिले करीबी के 2 और शव
Grammy Awards 2025: भारतीय-अमेरिकी आर्टिस्ट चंद्रिका टंडन ने इस कैटेगरी में अवॉर्ड किया अपने नाम, यहां देखें विनर्स की पूरी लिस्ट