Oscars Nomination 2025: ऑस्कर में नॉमिनेट हुई प्रियंका चोपड़ा और गुनीत मोंगा की ये फिल्म, देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट
Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन वाली लिस्ट सामने आ गई है. किस फिल्म को किस कैटेगरी में नामांकन मिला है, यहां जानिए.
By Divya Keshri | January 24, 2025 7:52 AM
Oscars 2025 Nomination: ऑस्कर 2025 के लिए नामांकन की घोषणा आज हो गई है. अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नॉमिनेशन की घोषणा की, जिसका सबको इंतजार था. हालांकि ये नॉमिनेशन 17 जनवरी को होनी थी, लेकिन लॉस एंजिल्स में लगी जंगल की आग की वजह से इसमें देरी हुई. ऑस्कर 2 मार्च को होगा. हिंदी भाषा की अनुजा को भी नामांकन मिला है. इस साल किसे नॉमिनेशन मिला है, इसकी पूरी लिस्ट आपको बताते हैं.
हिंदी भाषा की अनुजा को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन
अमेरिकी हिंदी भाषा की फिल्म अनुजा ने ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल किया है. ये शॉर्ट फिल्म गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की ओर से समर्थित है. मूवी में सजदा पठान, अनन्या शानबाग और नागेश भोंसले ने काम किया है और ये एडम जे. ग्रेव्स की ओर से लिखित और निर्देशित है. ये शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. गुनीत और प्रियंका ने फिल्म के लिए कार्यकारी निर्माता के रूप में काम किया है. बता दें कि गुनीत का ये ऑस्कर में तीसरा नॉमिनेशन है. फिल्म में 9 साल की बच्ची की स्टोरी दिखाई गई है.