Vastu Tips: इन 5 चीजों को कभी न लें उधार, वरना हो सकता है दुर्भाग्य

Vastu Tips: हम अक्सर दही, नमक या माचिस जैसी चीजें पड़ोसियों से उधार ले लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु और ज्योतिष के अनुसार कुछ चीजों को उधार लेना दुर्भाग्य को आमंत्रित कर सकता है? जानिए उन 5 चीजों के बारे में जिन्हें मुफ्त में लेना नुकसानदायक हो सकता है.

By Shaurya Punj | August 5, 2025 1:23 PM
an image

Vastu Tips: हमारे रोजमर्रा के जीवन में कई बार ऐसा होता है जब हम पड़ोसी या दोस्तों से छोटी-छोटी चीजें जैसे दही, नमक, माचिस या रुमाल उधार ले लेते हैं. हमें लगता है कि इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन वास्तु और ज्योतिष शास्त्र की नजर में ये आदतें भविष्य में गंभीर समस्याओं की वजह बन सकती हैं. ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें बिना दाम चुकाए लेना या देना हमारे जीवन में आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और दुर्भाग्य को बढ़ावा दे सकता है. आइए जानते हैं ऐसी 5 चीजों के बारे में जिन्हें कभी भी मुफ्त में न लें:

नमक – शनिदोष को बढ़ा सकता है

नमक को शनि देव से जोड़ा गया है. यदि आप किसी से नमक उधार लेते हैं, तो यह आपके जीवन में शनिदोष को सक्रिय कर सकता है. इसके परिणामस्वरूप बार-बार बीमार पड़ना, धन की हानि या कर्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए नमक हमेशा खरीदकर ही इस्तेमाल करें.

रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय जरूर पढ़ें ये मंत्र, जानें विधि और महत्व

दही – घर की शांति को कर सकता है भंग

कई बार हम दही जमाने के लिए थोड़ी मात्रा पड़ोसी से मांग लेते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह अशुभ होता है. इससे घर में अशांति, झगड़े और आर्थिक नुकसान की संभावना बढ़ जाती है. दही से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा रिश्तों को भी प्रभावित कर सकती है.

काले तिल – जीवन में ला सकते हैं बाधाएं

काले तिल को राहु, केतु और शनि ग्रह से जोड़ा गया है. इनसे संबंधित ऊर्जा अगर असंतुलित हो जाए तो यह अचानक समस्याएं, अनचाहे खर्च और मानसिक तनाव का कारण बन सकती है. खासकर शनिवार के दिन काले तिल मुफ्त में लेना टालें.

रुमाल – रिश्तों में तनाव ला सकता है

रुमाल एक व्यक्तिगत वस्तु मानी जाती है, जो हमारी ऊर्जा से जुड़ी होती है. किसी और का रुमाल लेना या देना वास्तु के अनुसार नेगेटिव वाइब्स को आमंत्रित करता है. यह आपसी संबंधों में खटास और मनमुटाव पैदा कर सकता है.

माचिस – अग्नि तत्व से जुड़ी अशांति

माचिस को अग्नि तत्व से जोड़ा गया है. इसे उधार लेने से घर में मौजूद सकारात्मक ऊर्जा में अशांति और गुस्सा बढ़ सकता है. माचिस जैसी छोटी चीज भी हमेशा खुद ही खरीदना शुभ माना गया है.

विशेष परामर्श के लिए संपर्क करें:
यदि आप जन्मकुंडली, वास्तु या व्रत-त्योहार से जुड़ी किसी भी जानकारी या समाधान चाहते हैं, तो संपर्क करें:

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594 / 9545290847

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version