Home Badi Khabar RCB VS MI: विराट और रोहित बनाएंगे मालामाल, सट्टा बाजार में जानें आरसीबी या मुंबई किसपर लग रही है बड़ी बोली

RCB VS MI: विराट और रोहित बनाएंगे मालामाल, सट्टा बाजार में जानें आरसीबी या मुंबई किसपर लग रही है बड़ी बोली

0
RCB VS MI: विराट और रोहित बनाएंगे मालामाल, सट्टा बाजार में जानें आरसीबी या मुंबई किसपर लग रही है बड़ी बोली
Dubai: Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli (R) and Mumbai Indians captain Rohit Sharma after the toss during the Indian Premier League 2020 cricket match, at Dubai International Cricket Stadium, Dubai, Monday, Sept. 28, 2020. (PTI Photo/Sportzpics for BCCI)(PTI28-09-2020_000218B)

IPL 2023, Royal Challengers Banglore vs Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. अब इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा चुके हैं. वहीं आज इस लीग के पांचवें मुकाबले में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (MI) से होगा. इस मुकाबले से पहले सट्टा बाजार में भी जमकर बोलियां लग रही है. खास तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के भाव सबसे ज्यादा है. ऐसे में आज हम आपको इस मुकाबले से पहले बताएंगे कि सट्टा बाजार (Cricket Betting) में किस टीम और किस खिलाड़ी पर कितना भाव लग रहा है और कौन सा प्लेयर आपको मालामाल बना सकते हैं.

कौन सी टीम पर पैसा होगा डबल

सट्टा बाजार में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस पर जमकर पैसे लगाए जा रहे हैं. बाजार के भाव के अनुसार दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टीम आरसीबी पर 2.04 रुपये का भाव है. वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस पर 1.85 का भाव है. ऐसे में सट्टा बाजार के अनुसार आज के मुकाबले में आरसीबी का पलड़ा मुंबई पर भारी नजर आ रहा है.

रोहित और कोहली पैसे करा रहे हैं ट्रिपल

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों पर betway.com के अनुसार भी जमकर बोलियां लगाई जा रही है. एक आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर 3 रुपये का रेट चल रहा है. तो वहीं रोहित शर्मा पर 3.60 रुपये का रेट चल रहा है. सट्टा बाजार में विराट कोहली पर ज्यादा भरोसा जता रहा है. हालांकि रोहित शर्मा अगर मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाते हैं तो वह विराट से ज्यादा पैसा आपके लिए बनाकर देंगे.

Also Read: IPL Points Table 2023: लखनऊ और पंजाब की जीत के बाद जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

डिस्क्लेमर – Betway पर सट्टा लगाना आसान है, इसलिए इसकी आदत भी लग सकती है. इसमें वित्तीय जोखिम भी शामिल है इसलिए आप अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम कभी भी सट्टा खेलने को प्रेरित नहीं करते. इस लेख काे यहां प्रकाशित करने का मकसद आपको केवल जानकारियों से अपडेट रखना है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version