Home Badi Khabar ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे पर लगा जुर्माना, जानें IPL मैच के दौरान आखिर ऐसा क्‍या हुआ

ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे पर लगा जुर्माना, जानें IPL मैच के दौरान आखिर ऐसा क्‍या हुआ

0
ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे पर लगा जुर्माना, जानें IPL मैच के दौरान आखिर ऐसा क्‍या हुआ
Mumbai: Lalit Yadav of Delhi Capitals with captain Rishabh Pant celebrates the wicket of Shikhar Dhawan of the Punjab Kings during the 32nd T20 cricket match of the Indian Premier League 2022 (IPL season 15) between the Delhi Capitals and the Punjab Kings, at the Brabourne Stadium (CCI) in Mumbai, Wednesday, April 20, 2022. (Sportzpics for IPL/PTI Photo)(PTI04_20_2022_000204B)

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर राजस्थान रॉयल्स से 15 रन की हार के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये शनिवार को जुर्माना लगाया गया, जबकि सहायक कोच प्रवीण आमरे को एक मैच के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया.

इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा कि पंत और आमरे पर उनकी पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया जबकि ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध भी लगाया गया है. यह घटना राजस्थान की शुक्रवार को दिल्ली पर 15 रन की जीत के दौरान तब घटी जब अंतिम ओवर में ओबेद मैकॉय की तीसरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़ा. यह फुलटॉस थी जिसे दिल्ली की टीम नोबॉल देने की मांग कर रही थी. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े कुलदीप यादव ने अंपायर की तरफ इशारा करके आखिरी गेंद का रीप्ले देखने के लिये कहा क्योंकि वह कमर से ऊपर होने पर नोबॉल हो सकती थी.

Also Read: नोबॉल कंट्रोवर्सी पर ऋषभ पंत ने कह दी ये बात, जानें क्यों मैदान में हुए थे नाराज

पॉवेल भी अंपायरों से बात करने लग गये लेकिन मैदानी अंपायरों ने कहा कि गेंद वैध थी. पंत ने इसके बाद पॉवेल और कुलदीप से वापस लौटने के लिये कहा. इस बीच दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे मैदान पर चले गये. पंत ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है. ठाकुर ने भी आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के लेवल दो का अपराध और जुर्माना स्वीकार किया. आमरे पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया. उन्होंने भी आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल दो का अपराध और जुर्माना स्वीकार किया.

Also Read: KKR vs GT, IPL 2022: कोलकाता-गुजरात मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच से किसे मिलेगी मदद, देखें रिपोर्ट

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version