Home Badi Khabar Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर

Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर

0
Zainab Abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर
Zainab abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर 7

आईसीसी डिजिटल टीम के लिए भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 ) को कवर करने वाली पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास (Zainab Abbas) के भारत छोड़ने पर विवाद हो गया है. माना जा रहा कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भारत विरोधी पोस्ट को लेकर विवाद होने के बाद उन्होंने सोमवार को इस देश को छोड़ दिया. हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस दावे को दावा किया जैनब ने व्यक्तिगत कारणों से भारत छोड़ा है.

Zainab abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर 8

जैनब अब्बास को वर्ल्ड कप 2023 के तीन मैचों को कवर करने के लिए किया था नियुक्त

जैनब अब्बास को पाकिस्तान के हैदराबाद में खेले जाने वाले मैचों सहित तीन मैचों को कवर करने के लिए नियुक्त किया गया था. यह 35 साल की प्रस्तोता छह अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप के पहले मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मौजूद थी.

Zainab abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर 9

आईसीसी ने किया स्पष्ट जैनब को निकाला नहीं गया, निजी कारणों से पाकिस्तान लौटीं

जैनब अब्बास ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर जब यह घोषणा की कि वह भारत में आईसीसी के लिए विश्व कप को कवर करेंगी तब उनके नाम के असत्यापित ‘एक्स’ अकाउंट पर अतीत के कुछ पोस्ट वायरल हो गये. टूर्नामेंट के बीच में भारत से उनके जाने को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज होने के बाद आईसीसी ने स्पष्ट किया कि जैनब को मेजबान देश से नहीं निकाला गया है. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने बताया, जैनब को निर्वासित नहीं किया गया है, वह निजी कारणों से वापस गई है. जैनब पिछले सप्ताह हैदराबाद पहुंची थी. हैदराबाद से उन्हें बेंगलुरु, चेन्नई और अहमदाबाद सहित उन शहरों की यात्रा करनी थी जहां पाकिस्तान को खेलना है.

Zainab abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर 10

रमीज राजा और वकार यूनिस भी वर्ल्ड कप के लिए भारत में हैं

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा और वकार यूनिस एकदिवसीय विश्व कप के लिए आईसीसी के कमेंट्री पैनल के हिस्से के रूप में भारत में हैं. पांच अक्टूबर को शुरू हुआ विश्व कप 19 नवंबर तक चलेगा.

Zainab abbas: पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास पर बड़ा अपडेट, वर्ल्ड कप 2023 से नहीं किया गया बाहर 11

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का 27 सितंबर को हैदराबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत हुआ. टीम की सात साल में यह भारत की पहली यात्रा है. कप्तान बाबर आजम सहित क्रिकेटरों ने स्वीकार किया है कि भारत आने के बाद से उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version