उत्तराखंड में भी है गैर कृषि भूमि
शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के बेटे आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 14,21, 31,269 रुपये की कुल संपत्ति है. जिसमें 11.79 करोड़ चल संपत्ति और 2.42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. आदित्य के पास 9.093 एकड़ कृषि भूमि और 77500 वर्ग फुट गैर कृषि भूमि उत्तराखंड में है. उनके बेटे शिव प्रताप सिंह यादव के 53,321 रुपये बैंक में जमा हैं. साथ ही बैंक में दो लाख रुपये की एफडी है. पत्नी राजलक्ष्मी सिंह यादव कुल 38,83,262 रुपये कुल संपत्ति है. इसमें 1088640 रुपये के जेवर और 76400 रुपये का मोबाइल फोन भी है.
इनकम टैक्स में एक वाद, अन्य कोई मुकदमा नहीं
आदित्य यादव और उनकी पत्नी पर कोई मुकदमा नहीं है. आदित्य पर आगरा में 3,62,582 रुपये का एक मुकदमा लंबित है. पति और पत्नी दोनों की आय का स्रोत व्यापार, कंसल्टेंसी है. एफिडेविट के अनुसार आदित्य ने पूरी संपत्ति स्वयं अर्जित की है. उनके पस 304260 रुपये कैश, 9.74 लाख की बीमा पॉलिसी, 3.84 लाख के जेवर, 78400 रुपये का मोबाइल फोन, 2.86 लाख की पिस्टल भी है. आदित्य ने टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली है.
पहली बार लड़े रहे चुनाव
आदित्य यादव (Aditya Yadav) बदायूं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं. वो पहली बार किसी चुनाव में उतरे हैं. इससे पहले वो सहकारिता विभाग में देश व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक्टिव थे. समाजवादी पार्टी ने पहले शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से टिकट दिया था. बाद में इसमें बदलाव करके आदित्य यादव को चुनाव लड़ाया जा रहा है.