Amit Shah : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, दीदी यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी. तृणमूल कटमनी चलाते हैं, घुसपैठ कराकर अपना वोट बैंक बनाते हैं. ममता दीदी, आपको शर्म आनी चाहिए, सरहदी राज्य में आप घुसपैठ को बढ़ावा देती हो और घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाती हो.
#WATCH पूर्व बर्धमान, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "दीदी यहां 15 दिन से कैंपेनिंग कर रही हैं ताकि दुर्गापुर में भाजपा को हरा दें लेकिन मैं उन्हें चैलेंज करता हूं, यहां पांच साल भी रह जाएंगी तो आप दुर्गापुर नहीं जीत पाएंगी।" pic.twitter.com/48A75svNPG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2024
मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज : अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा यहां के मजदूर श्रमिक संघों पर टीएमसी का राज है. यहां टीएमसी के गुंडे गरीब मजदूरों की मजदूरी की उगाही करके भतीजे को देते हैं. एक बार यहां से दिलीप दा को जिता दो, इन गुंडों को हम सीधा कर देंगे. दीदी ने औद्योगिक शहर दुर्गापुर में अपराध का एक नया उद्योग खोल दिया है. INDI एलायंस ने ऐसा किया है. 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार. अभी कल रात ही दीदी के मंत्रियों के घर से 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई. झारखंड में एक मंत्री के घर से 30 करोड़ रुपये बरामद.पीएम मोदी पिछले 23 साल से सीएम और पीएम हैं और यहां उन पर 25 पैसे का भी एक भी आरोप नहीं है.
#WATCH | Purba Bardhaman, West Bengal: Addressing a public rally, Union Home Minister Amit Shah says, "Didi has been campaigning for 15 days to defeat BJP in Durgapur. It is my challenge that she can stay here for 5 years but cannot win Durgapur. Didi has opened a new industry of… pic.twitter.com/4KxNzEH2Lw
— ANI (@ANI) May 6, 2024
बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा हो चुकी है आम
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा बंगाल में भ्रष्टाचार और चुनावी हिंसा आम हो चुकी है.आज ही बम धमाका हुआ है. वो (ममता बनर्जी) डराना चाहती हैं. लेकिन दुर्गापुर वालों चुनाव आयोग ने सेंट्रल फोर्स लगाई हैं, ममता दीदी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है. खुलकर मतदान कीजिए.
तृणमूल नेताओं ने धर्म के आधार पर हमारी सैकड़ों बहनों पर किया अत्याचार
संदेशखाली में तृणमूल नेताओं ने धर्म के आधार पर हमारी सैकड़ों बहनों पर अत्याचार किया. ममता दीदी, संदेशखाली के अपराधियों को पकड़ने को तैयार नहीं थीं. हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी जांच नहीं की, तो हाई कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी. ममता दीदी आपको शर्म आनी चाहिए, आप महिला मुख्यमंत्री हो और आपकी नाक के नीचे सैकड़ों माताओं-बहनों पर अत्याचार हुआ, लेकिन आपके पेट का पानी नहीं हिला. संदेशखाली में जिसने अत्याचार किया है, वो अगर पाताल में भी छिप जाए तो भी हम उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देंगे.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम