गुमला के सिसई थाने का मुंशी मधुसूदन झा नौ हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा

गुमला जिले के सिसई थाने का मुंशी मधुसूदन झा नौ हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने उसे रिश्वत लेते दबोच लिया.

By Guru Swarup Mishra | April 27, 2024 7:44 PM
an image

गुमला: झारखंड के गुमला जिले के सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने नौ हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है. मुंशी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम पूछताछ के लिए रांची ले गयी. रांची के इटकी निवासी सौरभ गुप्ता की शिकायत पर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की और रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

एसीबी की रांची टीम ने की कार्रवाई
मुंशी के घूस लेते पकड़े जाने के बाद गुमला जिले के सिसई थाने की पुलिस मामला को दबाने में लगी रही. बताया जा रहा है कि रांची जिले के इटकी थाना क्षेत्र के इटकी गांव निवासी सौरभ गुप्ता की शिकायत पर एसीबी की रांची टीम ने कार्रवाई की है.

जब्ती का सामान देने के एवज में मांग रहा था घूस
पीड़ित सौरभ गुप्ता की जब्ती का सामान देने के एवज में मुंशी मधुसूदन झा नौ हजार रुपए घूस मांग रहा था. इसके बाद सौरभ ने इसकी शिकायत एसीबी रांची की टीम से की. एसीबी ने मुंशी को धर दबोचने के लिए रणनीति तय की. शनिवार को जैसे ही सौरभ गुप्ता ने मुंशी को नौ हजार रुपए घूस दिया. एसीबी की टीम पहुंच गयी और उसे पकड़ लिया.

Also Read: झारखंड के गुमला से 10 हजार घूस लेते अमीन श्रवण कुमार अरेस्ट, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

फरियादी बनकर सिसई थाना पहुंचे थे एसीबी के अधिकारी
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम पांच बजे रांची एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सादे लिबास में गुमला जिले के सिसई थाना पहुंची. एसीबी के अधिकारी फरियादी बनकर आये थे. इस कारण मुंशी को भनक तक नहीं लगी और वह घूस लेते पकड़ा गया. इधर, सिसई के थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव ने बताया कि जब्ती सामान छोड़ने के एवज में मुंशी ने सौरभ से घूस की मांग की थी. क्या जब्ती सामान है? इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वे बताते हैं कि जिस समय एसीबी ने मुंशी मधुसूदन झा को पकड़ा. उस समय वे थाने में नहीं थे.

Also Read: लोहरदगा में राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ले गई रांची

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version