Bhagalpur News : वैसे एमबीबीएस डॉक्टर जो मास्टर डिग्री यानी एमडी या एमएस कोर्स नहीं कर पाये हैं, उन्हें सर्टिफिकेट कोर्स कराया जायेगा. इस पहल से एमबीबीएस डिग्री धारक डॉक्टरों की दक्षता बढ़ेगी, साथ ही उन्हें विभिन्न क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन भी मिलेगा. यह सुविधा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की ओर से मिलेगी. इस कोर्स की अवधि छह माह से दो साल तक की होगी. आइएमए भागलपुर के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी ने बताया कि आइएमए के अकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज (एएमएस) ब्रांच के तहत कोर्स का संचालन किया जा रहा है. छह माह से दो साल तक के कोर्स में नामांकन के लिए आइएमए की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सभी कोर्स की मॉनिटरिंग आइएमए हैदराबाद में हेडक्वार्टर से किया जायेगा. वहां से रजिस्ट्रेशन के बाद कोर्स में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन कोर्स मैटेरियल दिया जायेगा. इसके बाद परीक्षा होगी. डॉक्टरों को विभिन्न सेक्टर में ट्रेंड करने की कवायद जारी है. एमबीबीएस करने वाले कई डॉक्टर पीजी नहीं कर पाते हैं, वैसे चिकित्सकों के स्पेशलाइजेशन के लिए यह कोर्स जरूरी है.
संबंधित खबर
और खबरें