Bihar Crime News: रंगदारी से त्रस्त किसान, अपराधियों द्वारा गोलीबारी, एक किसान की मौत

भागलपुर के दौलतपुर बहियार में किसानों पर अपराधियों ने गोलीबारी की जिसमे एक किसान की मौत हो गई जबकि एक जख्मी हो गया. मामला रंगदारी का बताया जा रहा है.

By Ravi Ranjan | April 16, 2024 6:45 PM
an image

Bihar Crime News: भागलपुर के दियारा इलाके में किसानों को रंगदारी की वारदात से निजात नहीं मिल पा रहा. ताज़ा मामले में जिले के दियारा क्षेत्र में अपराधियों द्वारा किसानों पर जमकर गोलीबारी की घटना फिर से सामने आई है. घटना जिले के सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के दौलतपुर बहियार की है, जहां मंगलवार की सुबह दौलतपुर गांव के दो किसान मुकेश और कारेलाल खेत पर भूसा लाने गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

गोली लगने से एक किसान की मौत

गोलीबारी के दौरान दौलतपुर के किसान मुकेश कुमार को एक गोली लग गयी. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. किसान कारेलाल मंडल को भी एक गोली लगी. जख्मी अवस्था में हीं भागकर किसान कारेलाल ने जान बचायी.

घटनास्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस

घटना की सूचना मिलते हीं घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई. इधर जख्मी किसान को मायागंज अस्पताल मे इलाज के लिये भेज दिया गया.

रंगदारी से त्रस्त दियारा इलाका

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. मामला रंगदारी से जुड़ा होना बताया जा रहा है. मालूम हो कि भागलपुर के दियारा इलाके में फसल लट व रंगदारी की वारदात प्रत्येक साल किसानों की जान लेती रही है. इस बार भी इसकी शुरूआत हो चुकी है. दियारा इलाके में कहने को तो घुड़सवार दस्ता से भी कांबिंग करने का दावा पुलिस करती है, लेकिन प्रति साल इस इलाके में खून की होली खेली जाती रही है.

और पढ़ें: बिहार के लाल ने लहरा दिया परचम, अखिल भारतीय स्तर पर हासिल किया 19वां रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version