बिहार: हाजीपुर जेल में कैदियों के दो गुटों में मारपीट, हत्या के आरोपी की पीट-पीटकर हत्या…

हाजीपुर जेल में हत्या के आरोप में बंद एक कैदी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक कैदी की पहचान अशोक राय के रूप में की गई है. अशोक सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव का रहने वाला था.

By RajeshKumar Ojha | March 6, 2024 8:42 AM
an image

बिहार के हाजीपुर जेल में मंगलवार को कैदियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक बंदी की मौत हो गई है. जेल सूत्रों का कहना है कि एक गुट ने दूसरे गुट के एक कैदी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय अशोक कुमार के रुप में हुई है. वह सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव निवासी रामवृक्ष राय का पुत्र था.

हत्या के आरोप में जेल में बंद था

मृतक मारपीट व जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल में बंद था. जानकारी के अनुसार मंगलवार को जेल में बंद बंदियों के दो गुटों में मारपीट हो गयी. मारपीट में अशोक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे सदर अस्पताल लाया गया. यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी गौरव कुमार यादव व नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी.

सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील

हादसे के बाद देखते ही देखते सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बताया जाता है कि अशोक के ऊपर जंदाहा थाना में एक हत्या का मामला दर्ज है. इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं. प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार यादव ने बताया कि हाजीपुर मंडल कारा में बंदी के दो गुटों में मारपीट हुई है. मारपीट में एक बंदी की मौत हो गयी है. मामले की जांच चल रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version