Bihar: सासाराम में दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी ने तीन मजदूरों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Bihar: सासाराम. बिहार के रोहतास जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. दूल्हा-दुल्हन को ले जा रहे एक वाहन ने सड़क पर काम कर रहे तीन मजदूरों को कुचल दिया.

By Ashish Jha | April 29, 2024 12:18 PM
feature

Bihar: सासाराम. सासाराम में तेज रफ्तार दूल्हे की गाड़ी ने सड़क पर काम कर रहे तीन लोगों को रौंद डाला. हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना सासाराम-आरा पथ के संझौली की है. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक गाड़ी के नंबर का पता नहीं चल सका है.

सड़क मरम्मत का काम कर रहे थे मजदूर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सासाराम-आरा पथ के संझौली में एक दूल्हे की गाड़ी ने सड़क मरम्मत का काम कर रहे तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घायल मजदूर कवि कुमार तथा एक अन्य युवक बंटी कुमार को इलाज के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया है. वही बृजेश कुमार की मौत हो गई है. पोस्टर्माटम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पुलिस कर रही मामले की जांच

बताया जा रहा है कि संजौली के पास एक दूल्हा दुल्हन की गाड़ी ने सड़क के किनारे वाइट पेंटिंग कर रहे मजदूरों को धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही ब्रजेश की मौत हो गई, जबकि मजदूरों से काम करवा रहे बंटी कुमार को भी चोट लगी है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने की बात कही जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version