Bihar: मुझे मेरे दोस्तों ने दिया है जहर, मरने से पहले युवक का बयान, जांच में जुटी बेगूसराय पुलिस

Bihar: बिहार के बेगूसराय जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. युवक के भाई का दावा है कि मरने से पहले युवक ने उसे बताया कि उसके दोस्तों ने ही जहर दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

By Ashish Jha | May 5, 2024 1:27 PM
an image

Bihar: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. परिजनों का दावा है कि मरने से पहले युवक ने अपने दोस्तों पर जहर देने का आरोप लगाया है. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा की है. युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा बहुर्बन्ना टोला वार्ड नंबर छह निवासी शालिग्राम सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद से ही परिजन मृतक के दोस्त को फोन करने लगे, लेकिन उसने मोबाइल बंद कर लिया. वहीं रात में ही मोहन के मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दोस्त ने पिलाया जहरीला पदार्थ

मृतक के भाई राजीव सिंह ने बताया कि उसका भाई शनिवार को शाम में घर से निकला था, जिसके बाद देर रात घर पहुंचा तो उसकी तबीयत काफी खराब थी. मोहन कुमार ने भाई को बताया कि उसके दोस्त ने उसे ग्लास में कुछ जहरीला प्रदार्थ मिलाकर पिला दिया है, जिससे सब कुछ सफेद दिखाई दे रहा है और उसके सिर में भी काफी तेज दर्द है. युवक की बिगड़ती तबीयत को देखकर उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा देने के बाद हालत में सुधार हुआ. युवक का भाई जब उसे घर ले जाने लगा तो रास्ते में ही वो बेहोश हो गया. जब वापस डॉक्टर के पास लाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जहरीले पदार्थ पीने से हुई मौत

युवक के भाई राजीव सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मरने से पूर्व उनके भाई ने बताया कि उसके दोस्त ने उसे कुछ जहरीला प्रदार्थ पिला दिया है, जिससे उसके सिर में काफी तेज दर्द है. उसे लागातार उल्टी हो रही थी. उसकी बिगड़ती तबीयत को देख उसे इलाज के लिए एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टर के द्वारा दबा दी गई तो उसकी हालत में सुधार हुआ. हालांकि जब मैं अपने भाई को घर लेकर घर आने लगा तो उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. भाई ने आरोप लगाया है कि उसके दोस्त ने उसे जहरीले पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या की है. भाई का कहना है कि अगर उसका भाई शराब पिए होता तो उसके दोस्त की भी तबीयत खराब होती लेकिन जान बूझकर उसे जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया और उसकी हत्या की गई है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मोहन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया है. जहरीले शराब पीने की बात भी सामने आ रही है. इस संबंध में मटिहानी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुमार से संपर्क साधा गया, लेकिन उनसे कोई बातचीत नहीं हो पायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version