Bihar Politics: राजनीति में निशांत कुमार की इंट्री पर पार्टी में मतभेद, विरोध में उतरे जदयू के ये एमएलसी

Bihar Politics: जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने मीडिया के एक वर्ग में उन अटकलों पर नाराजगी जताई, जिनमें निशांत को नीतीश कुमार की जगह देने की बात कही जा रही है. कुशवाहा ने कहा, "अगर ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच कोई अंतर नहीं रह जाएगा. क्या ऐसा होना चाहिए."

By Ashish Jha | March 18, 2025 9:22 AM
an image

Bihar Politics: पटना. सीएम नीतीश कुमार के बेटे राजनीति में आएं यह जेडीयू के नेता भगवान सिंह कुशवाहा नहीं चाहते हैं. उन्होंने एक तरह से इसका विरोध किया है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत को सक्रिय राजनीति में लाने की चर्चा पर असहमति जताई. उन्होंने कहा कि अगर निशांत को जेडीयू की कमान सौंपी जाती है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और उनके कट्टर प्रतिद्वंद्वी आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बीच कोई अंतर नहीं रह जाएगा.

जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा

जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, “मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता, यहां तक ​​कि प्रवक्ताओं को भी निशांत के बारे में कुछ कहते नहीं देखा. शोर-शराबा ज्यादातर मीडिया में है.” कुशवाहा ने निशांत के राजनीति में प्रवेश के पक्षधर होने के सवाल पर कहा, “मेरी इच्छा का क्या मतलब है? जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा.” सीएम आवास पर होली समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में निशांत के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी. निशांत को उनके पिता के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.

निशांत से मिलने की नहीं की कोई कोशिश

जेडीयू कार्यालय में लगे एक पोस्टर में निशांत को बिहार की आवाज सुनने के लिए धन्यवाद दिया गया है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका राजनीतिक प्रवेश बस कुछ ही दिनों की बात है. कुशवाहा ने इन अटकलों पर असहमति जताते हुए कहा, “मैं भी मुख्यमंत्री के आवास गया था लेकिन मैंने नीतीश कुमार का अभिवादन किया. मैंने निशांत से मिलने की कोई कोशिश नहीं की.” इस बीच नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने जोर देकर कहा कि निशांत का राजनीति में प्रवेश कोई राजनीतिक सवाल नहीं है. इस बारे में निर्णय उन्हें (पिता-पुत्र) लेना है. एक बार जब वे फैसला ले लेंगे तो औपचारिकताएं पूरी करने में एक दिन भी नहीं लगेगा.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version