जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा
जेडीयू एमएलसी भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, “मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी प्रमुख नेता, यहां तक कि प्रवक्ताओं को भी निशांत के बारे में कुछ कहते नहीं देखा. शोर-शराबा ज्यादातर मीडिया में है.” कुशवाहा ने निशांत के राजनीति में प्रवेश के पक्षधर होने के सवाल पर कहा, “मेरी इच्छा का क्या मतलब है? जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा.” सीएम आवास पर होली समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में निशांत के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी हुई थी. निशांत को उनके पिता के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
निशांत से मिलने की नहीं की कोई कोशिश
जेडीयू कार्यालय में लगे एक पोस्टर में निशांत को बिहार की आवाज सुनने के लिए धन्यवाद दिया गया है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका राजनीतिक प्रवेश बस कुछ ही दिनों की बात है. कुशवाहा ने इन अटकलों पर असहमति जताते हुए कहा, “मैं भी मुख्यमंत्री के आवास गया था लेकिन मैंने नीतीश कुमार का अभिवादन किया. मैंने निशांत से मिलने की कोई कोशिश नहीं की.” इस बीच नीतीश कुमार के प्रमुख सहयोगी और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने जोर देकर कहा कि निशांत का राजनीति में प्रवेश कोई राजनीतिक सवाल नहीं है. इस बारे में निर्णय उन्हें (पिता-पुत्र) लेना है. एक बार जब वे फैसला ले लेंगे तो औपचारिकताएं पूरी करने में एक दिन भी नहीं लगेगा.
Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी