Home बिहार अररिया बाढ़ के दौरान बरतें सतर्कता : बीडीओ

बाढ़ के दौरान बरतें सतर्कता : बीडीओ

0
बाढ़ के दौरान बरतें सतर्कता : बीडीओ

नरपतगंज. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को नरपतगंज क्षेत्र में बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर बीडीओ चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी. जिसमें फारबिसगंज बीडीओ, नरपतगंज बीडीओ सहित कई थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे. बैठक में बाढ़ की तैयारी को लेकर अधिकारियों ने कहा कि कोई भी समस्या दिखे तो इसकी सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दी जाये. उन्होंने बाढ़ के दौरान सतर्कता बरतने व एक-दूसरे को जागरूक करने की अपील की. सीओ रविंद्न कुमार ने कहा कि बाढ़ से बचाव में सबसे बड़ा हथियार जागरूकता है. स्वयं सतर्क रहें व अपने आस-पास के लोगों को भी सतर्क करें. बाढ़ अधीनस्थ क्षेत्रों में स्थित बाढ़ शरण स्थली, राहत शिविरों व सामुदायिक रसोई केंद्रों का समय से पूर्व निर्धारण कर लिया जाये. ताकि आपात स्थिति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो. नाव व गोताखोर की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. क्षेत्र की वर्तमान स्थिति व तैयारियों पर अधिकारियों ने विमर्श किया. मौके पर फारबिसगंज बीडीओ,नरपतगंज सीओ रविंद्र कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार, घूरना थानाध्यक्ष अमीत कुमार, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version