Home बिहार अररिया सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं मुहर्रम का पर्व : एसडीओ

सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं मुहर्रम का पर्व : एसडीओ

0
सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं मुहर्रम का पर्व : एसडीओ

फारबिसगंज. मुहर्रम त्योहार के अवसर पर निकाले जाने वाले मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण व ताजिया जुलूस के शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की. मुहर्रम के मौके पर पांचवी, सप्तमी, अष्टमी व नवमी के अलावा मुहर्रम के दसवीं को निकालने वाले मुहर्रम ताजिया जुलूस के रूट व समय के संदर्भ में बिंदुवार तरीके से विस्तृत रूप से एसडीओ व एसडीपीओ ने जानकारी दी. बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जुलूस के लिए शामिल होने वाले सभी अखाड़ा को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. एसडीओ ने सड़क, नाला, रोशनी, पेयजल की समुचित प्रबंध नगर परिषद की ओर से किए जाने का सख्त निर्देश दिया. वहीं नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. फारबिसगंज के दशआना कचहरी में वाच टावर लगाने व प्रकाश की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ मुकेश कुमार ने मुहर्रम ताजिया जुलूस के विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर दौरान चाक चौबंद व्यवस्था रहने दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों के प्रतिनियुक्ति रहने की बातें कही. मौके पर डीसीएलआर अमित कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, मूलचंद गोलछा मुहर्रम कमेटी फारबिसगंज के अध्यक्ष दिलशाद अहमद, प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, सैय्यद आबिद हुसैन सहित दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version