Home बिहार अररिया मंडल कारा में शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन

मंडल कारा में शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन

0
मंडल कारा में शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन

बंदियों को मैट्रिक, इंटर सहित स्मार्ट क्लास के जरिए दिया जा रहा कंप्यूटर का प्रशिक्षणअररिया. जिला मंडल कारा अररिया में विश्व शांति वक्ता सह लेखक प्रेम रावत का शांति संदेश कार्यक्रम गत माह 22 जून से शुरू होकर 05 जुलाई शनिवार को समापन हुआ. इस शांति संदेश कार्यक्रम में विश्व शांति वक्ता सह लेखक प्रेम रावत का शांति संदेश काराधीक्षक सुजीत कुमार झा, सहायक अधीक्षक प्रवीण कुमार, सहायक अधीक्षक कुंदन कुमार, प्रोग्रामर सुभाष चंद्र विश्वास की उपस्थिति में ऑडियो व वीडियो माध्यम से बंदियों को दिया गया. जिसे सुनकर बंदियों को मानसिक शांति प्राप्त हुई. साथ ही बंदियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ. उनके मनोदशा में यथोचित बदलाव परिलक्षित हुआ. साथ ही मंडल कारा में कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 05 कंप्यूटर अधिष्ठापित कराया गया है. जिससे सभी बंदियों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है व मंडल कारा में संसीमित बंदियों को एनआइओएस के माध्यम से दसवीं व इंटरमीडिएट में कुल 53 बंदियों का नामांकन कराया गया है. बताया गया कि पूर्व वर्ष 2024 में एनआइओएस द्वारा आयोजित परीक्षा में दसवीं व बारहवीं में 12 बंदी ने परीक्षा में सफल हुए थे. जिनका सर्टिफिकेट एनआइओएस के माध्यम से प्राप्त हुआ. साथ ही कारा में स्मार्ट क्लास प्रारंभ किया गया है. जिससे सभी बंदियों को शिक्षित कराया जा रहा है. इस शांति संदेश कार्यक्रम का आयोजन राज विद्या केंद्र के द्वारा कराया गया. जिसमें गोपाल शर्मा, धर्मनाथ पासवान, मनोज कुमार, सुशील मंडल, दिलीप मंडल, गमकलाल सहित राजेश सिंह मौजूद थे.

———————-

स्टेडियम के एक कमरे में लगी आग

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र औराही पूरब स्थित स्टेडियम के एक कमरे में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग की लपटे देख काफी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गये. काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि सूचना पर अग्निशामक दल भी पहुंची. तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेडियम के खाली पड़े भवन के कमरे में जलावन रखा हुआ था. जिसमें आग लग गई. हालांकि कोई खास नुकसान नही होने की बात बताई है. समाचार प्रेषण तक आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच कर जायज़ा ले रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version