
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के छर्रापट्टी गांव स्थित इमदादुल गुरुवा मदरसा तक जाने वाला पहुंच पथ पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. जो अब जानलेवा बनता जा रहा है. यह मार्ग ना केवल स्थानीय लोगों बल्कि छात्रों व प्रशासनिक अधिकारियों के लिए भी मुसीबत का सबब बन गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार मदरसे में रोजाना दर्जनों छात्र-छात्राएं आते हैं. जिन्हें रास्ते में काफी सावधानी बरतनी पड़ती है. थोड़ी सी भी चूक पर बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं दो दिन पूर्व मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ, एसडीपीओ सहित कई वरीय अधिकारी बैठक करने पहुंचे थे तब भी उन्हें अपने वाहनों को मदरसे तक ले जाने में खासी परेशानी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या वर्षों पुरानी है व इसे लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई.लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों की मांग है कि जिला प्रशासन जल्द हस्तक्षेप करे व इस मार्ग की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है