
बिहारशरीफ. वेना थाना क्षेत्र अंतर्गत गराई बीघा गांव में स्थित जनरल स्टोर एंड रिपेयरिंग सेंटर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. इस मामले में कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और चोरी गया सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जानकारी दी कि 30 जून 2025 की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर डीजे सेट की मशीन और खाने-पीने का सामान चोरी कर लिया था. दुकानदार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए मात्र एक सप्ताह के भीतर इस चोरी का सफल उद्भेदन कर लिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से निगम कुमार, (देव गांव), भरत कुमार, निवास कुमार, छोटे कुमार उर्फ धीरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, चंदन कुमार, (किस्मिरीचक गांव), विनय कुमार, कविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, और चोरी गए डीजे सेट, खाद्य सामग्री सहित अन्य सामान को बरामद कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है