खेलने के दौरान गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
मौत के बाद परिजनों का हुआ रोकर बुरा हाल
7-घटना के बाद बच्चे के घर पर लोगों की भीड़. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत धोबनिया गांव वार्ड संख्या 11 में रविवार को खेल रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. गड्डे में डूबे बच्चो में नायब (10) वर्ष पिता मुन्ना व हमदम (05) वर्ष पिता कमरुल है. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे साइकिल के टायर से खेल रहे थे. खेलने के दौरान टायर निकट के एक गड्ढे में गिर गया. दोनों ने टायर गड्ढे से निकालने की कोशिश की. लेकिन टायर नहीं निकाल सका. टायर निकालने के दौरान दोनों का पैर गड्डे में फिसल गयाख् जिससे दोनों डूब गये. गर्मी के कारण लोग अपने अपने घर में थे इसलिए जानकारी नहीं मिल सकी. जब माता-पिता ने दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू की तो वह कहीं नहीं मिला. बाद में ग्रामीणों की खोजबीन करने पर गड्ढे से दोनों को निकाला गया. लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. स्थानीय चिकित्सक ने दोनों मासूम को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना पर विधायक शाहनवाज आलम ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृतक बच्चे के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है