sitamarhi news : सुगिया में आठ मई को हुई डकैती में कुख्यात दरभंगी सहनी के साथ तीन डकैत गिरफ्तार

आठ मई को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगिया वार्ड नंबर 8 में शिवशंकर साह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर में हुई डकैती मामले में कुख्यात दरभंगी सहनी के साथ तीन डकैत गिरफ्तार किये गये हैं.

By VINAY PANDEY | May 11, 2025 7:39 PM
an image

शिवहर. आठ मई को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगिया वार्ड नंबर 8 में शिवशंकर साह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ रंजन के घर में हुई डकैती मामले में कुख्यात दरभंगी सहनी के साथ तीन डकैत गिरफ्तार किये गये हैं. उक्त जानकारी एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस वार्ता में कही. कहा कि डकैती की घटना के बाद एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर संलिप्त तीन अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी की गई है. घटना में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी पूर्वी चम्पारण जिले के पताही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगा पीपर निवासी स्व.जगदीश सहनी के पुत्र दरभंगी सहनी के साथ पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरकरवा निवासी हसन अंसारी के पुत्र हबीब अंसारी, तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोगरा अदलपुर कुण्डल निवासी हंसराज सहनी उर्फ निरंजन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने लूटी गयी सामग्री में नगद 10 हजार रुपये, सोने की कान की बाली दो, चांदी का पायल पांच व चांदी की बिछिया चार को बरामद किया है.

एसएसपी ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कहा कि गृहस्वामी द्वारा प्राथमिकी में 2.50 लाख रुपये नकद राशि एवं अन्य सामग्री की लूट हुई है. लेकिन गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि बहुत ही कम पैसा व अन्य सामग्री की लूट हुई थी. मौके पर छापेमारी दल में शामिल पुनि शिवहर अंचल निरीक्षक पुनि मंजर आलम, नगर थानाध्यक्ष पुनि रंधीर कुमार सिंह, श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष पुअनि सुनील कुमार, डीआईयू प्रभारी- सह- हिरम्मा थानाध्यक्ष पुअनि नरेन्द्र कुमार, पिपराही थानाध्यक्ष पुअनि सुबोध कुमार मेहता, पुरनहिया थानाध्यक्ष पुअनि प्रेमजित सिंह, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष पुअनि रोहित कुमार, महिला थानाध्यक्ष पुअनि अनामिका कुमारी, तरियानी थाना के प्रपुअनि दिपक पटेल, महावीर कुमार समेत कई मौजूद थे.

एसएसपी ने बताया कि डकैती के इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी दरभंगी सहनी एक कुख्यात अपराधकर्मी है. जो पूर्व में भी इस प्रकार के कई घटनाओं में मुख्य सरगना के रूप में संलिप्त रहा है. वर्तमान में यह साधु का रूप धारण कर न सिर्फ स्वयं अपराध करता है, बल्कि नये लोगों को भी अपने गिरोह में शामिल करता है. इसका पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना में आर्म्स एक्ट, कुण्डल चैनपुर थाना, राजेपुर थाना, शिवहर जिले के तरियानी थाना व पिपराही थाना, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर थाना में कई अपराधिक कांड दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version