नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले ट्रकों से वसूला 2.25 लाख जुर्माना

पीरो पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले बालू लदे ट्रकों व जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों से बतौर जुर्माना दो लाख पच्चीस हजार रुपये वसूल किया है.

By AMLESH PRASAD | June 7, 2025 10:30 PM
an image

पीरो. पीरो पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले बालू लदे ट्रकों व जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों से बतौर जुर्माना दो लाख पच्चीस हजार रुपये वसूल किया है. पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार पीरो नगर क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम आठ बजे तक बालू लदे ट्रकों की इंट्री प्रतिबंधित की गयी है. बावजूद इसके बालू लदे ट्रकों के चालक नो इंट्री का उल्लंघन करते आ रहे थे. जिसकी शिकायत समाजसेवी अमित कुमार गुप्ता सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से की थी. लोगों से मिल रही शिकायत और बार-बार हिदायत के बाद भी नो इंट्री का उल्लंघन होते देख प्रशासन को कडा रूख अख्तियार करना पड़ा. थानाध्यक्ष ने बताया कि शहर के सार्वजनिक स्थलों पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित की गयी है. इसके बावजूद लोहिया चौक के आसपास प्रतिदिन यात्री वाहनों के चालक अवैध रूप से वहां वाहन खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाने उतारते हैं.इ स पर भी प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया और अवैध रूप से पार्किंग किये गये वाहनों से जुर्माना वसूला गया. प्रशासन के इस कडे रुख से नो इंट्री का उल्लंघन करने वाले बालू लदे ट्रकों के चालकों व जहां-तहां अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों में हड़कंप मच गया. प्रशासन के इस कडे रुख की सराहना करते हुए जन चेतना मंच के संयोजक डाॅ कुंदन पटेल ने शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सख्ती बरतने की अपील की है. गोलीबारी मामले में एक आरोपित गिरफ्तार चरपोखरी. थाना क्षेत्र के कोयल गांव के समीप बुधवार की अहले सुबह एक ट्रैक्टर चालक को दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार दी गयी थी. जहां गोली लगने से इमादपुर थाना के जगजीवनपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार जख्मी हो गये थे. इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में भोजपुर एसपी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बल की टीम ने तकनीकी सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल के साथ इमादपुर थाना के बिहटा गांव निवासी ललन साव के पुत्र संजय साव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version