बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गांव के वार्ड सात निवासी उमेश सिंह के 25 वर्षीय पुत्र वासुदेव कुमार सिंह की डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार करीब 2:30 बजे दिन में कूड़ा कचरा घर के पास बड़े गड्ढे में फेंकने गया था. गड्ढे में बाढ़ का पानी भरा हुआ था. अचानक पैर फिसला और गहरे पानी में चला गया. उसे पानी में तैरने नहीं आता डूब गया. परिजनों ने बताया कि गड्ढे के किनारे उसका चप्पल और कूड़ा वाला डब्बा पानी में तैरता हुआ देखा गया. जिससे डूबने की आशंका हुई. घटना की सूचना एसडीआरएफ टीम को दी गयी. टीम ने खोजबीन किया. लेकन शाम 5:30 बजे तक सफलता नहीं मिली. उसके बाद ग्रामीणों ने बबुरा से दो गोताखोर संजय महतो व अतमी महतो को बुलाया. दोनों जैसे ही गोता लगाया पहली बार में शव को बरामद कर लिया. शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया. मां मंजू देवी और पिता उमेश सिंह समेत दो भाई का रो-रो कर बुरा हाल था. मृतक एक बहन व तीन भाई में सबसे छोटा था. बहन की शादी हो चुकी है. तीनों भाई में किसी की शादी नहीं हुई है. मृतक घर पर रहकर पशुपालन व खेतीबाड़ी संभालता था. उसकी मौत के बाद घर में कर्ताधर्ता व कमाऊ सदस्य सदा के लिए अलविदा कह गया. इधर, बड़हरा थाना की पुलिस पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें