नगर पालिका चुनाव में जिले में 55.25 प्रतिशत हुआ मतदान

जिले में नगर पालिका उप निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ.

By AMLESH PRASAD | June 28, 2025 11:32 PM
feature

आरा. जिले में नगर पालिका उप निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ. नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज भोजपुर जिले के विभिन्न शहरी निकाय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आज आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 34, नगर परिषद पीरो के वार्ड संख्या 20 तथा नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या 7 एवं 8 में संपन्न हुआ.मतदान का कार्य पूर्वाह्न 7:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 5:00 बजे तक चला. अपराह्न 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत 55.25 रहा. इसमें पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 53.28 प्रतिशत रही जबकि महिला मतदाताओं ने 57.54 प्रतिशत मतदान कर उत्साहजनक उपस्थिति दर्ज कराई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रही. शाहपुर नगर पंचायत में करीब 55 प्रतिशत पड़े वोट

शाहपुर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात व आठ में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दोनों वार्ड में करीब 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को इवीएम में कैद कर दिया. वार्ड संख्या सात में कुल 1626 सूचीबद्ध मतदाताओं में से 954 वोट डाले गए. जबकि वार्ड संख्या आठ में कुल 1706 सूचीबद्ध मतदाताओं में से 792 वोट डाले गए. शनिवार की सुबह सात बजे मतदान केंद्रों पर एक्का-दुक्का मतदाता पहुंचे. लेकिन जैसे ही दिन चढ़ा मतदान केंद्रों पर महिलाओं व पुरूष मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बूथों पर लंबी कतार लग गयी. इधर प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा था. विधि व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के साथ पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा लगातार बूथों पर जाकर जायजा लिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version