आरा. जिले में नगर पालिका उप निर्वाचन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें 55.25 प्रतिशत मतदान हुआ. नगर पालिका उप निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज भोजपुर जिले के विभिन्न शहरी निकाय क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान आज आरा नगर निगम के वार्ड संख्या 34, नगर परिषद पीरो के वार्ड संख्या 20 तथा नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड संख्या 7 एवं 8 में संपन्न हुआ.मतदान का कार्य पूर्वाह्न 7:00 बजे प्रारंभ होकर अपराह्न 5:00 बजे तक चला. अपराह्न 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कुल मतदान प्रतिशत 55.25 रहा. इसमें पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 53.28 प्रतिशत रही जबकि महिला मतदाताओं ने 57.54 प्रतिशत मतदान कर उत्साहजनक उपस्थिति दर्ज कराई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. संपूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रही. शाहपुर नगर पंचायत में करीब 55 प्रतिशत पड़े वोट
संबंधित खबर
और खबरें