आरा. भोजपुर जिले में विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर शनिवार को गणना प्रपत्र भरने एवं पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया का अंतिम दिन था. इस अवसर पर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों ने अंतिम रूप से आंकड़ों को पोर्टल पर अपडेट किया. जिले के कुल 22,21,986 निर्वाचकों में से अब तक 20,30,975 मतदाताओं का गणना प्रपत्र पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है. यह कुल निर्वाचकों का 91.40% है. इस अभियान के तहत जिला प्रशासन ने मृत, दोहरी प्रविष्टि वाले, स्थायी रूप से स्थानांतरित एवं अनट्रेसेबल यानी अनुपलब्ध मतदाताओं की पहचान की है. ऐसे लगभग 1,91,000 मतदाताओं को चिन्हित किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस पर उपयुक्त कार्रवाई की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद एक अगस्त से एक सितंबर तक प्रारूप निर्वाचक सूची पर नागरिक दावा एवं आपत्ति दर्ज करा सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें