बिहार में प्रेमी-प्रेमिका ने गंगा में ली जलसमाधि, पहले मंदिर में पूजा की फिर सांस रोककर पानी में बैठ गए

Bihar Suicide News: भोजपुर जिले के केशवपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को एक प्रेमी जोड़े की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. विकास कुमार और सरिता कुमारी ने कथित तौर पर गंगा में जल समाधि लेकर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मौत की वजह फिलहाल रहस्य बनी हुई है.

By Abhinandan Pandey | May 24, 2025 7:44 AM
an image

Bihar Suicide News: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गंगा नदी से एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया गया. मृतकों की पहचान विकास कुमार (31) और सरिता कुमारी (31) के रूप में हुई है. घटनास्थल और परिस्थितियों को देखते हुए यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, जिसे स्थानीय लोग ‘जल समाधि’ का नाम दे रहे हैं.

घटना भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र स्थित केशवपुर गंगा घाट की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों सबसे पहले दोपहर करीब 12 बजे बखोरापुर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा की और काफी देर तक मंदिर परिसर में बैठे रहे. इसके बाद दोनों एक बुलेट बाइक पर सवार होकर घाट की ओर निकले. वहां पहुंचने पर विकास ने बाइक किनारे खड़ी की, हेलमेट और पर्स जमीन पर रखे, वहीं सरिता ने अपने स्लीपर उतारे. इसके बाद दोनों ने गंगा नदी में एक-दूसरे को पकड़कर डुबकी लगाई और जल में लीन हो गए.

गंगा नदी में तैर रही थी दोनों की लाशें

स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक जब दोनों पानी से बाहर नहीं निकले, तो उन्होंने गोताखोरों की मदद ली. सूचना मिलने पर पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची और दोनों के शव को गंगा से बाहर निकाला गया. दोनों की लाशें कमर तक पानी में तैर रही थीं. घटनास्थल पर किसी तरह का संघर्ष या बाहरी हस्तक्षेप के कोई निशान नहीं मिले, जिससे इस बात को बल मिला कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है.

दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक

विकास कुमार भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बसौरी गांव का रहने वाला था और दिल्ली की एक निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. पिता के निधन के बाद वह भोजपुर में अपनी मां और दो बहनों के साथ रहने लगा था. सरिता ओडिशा के गंजम जिले के कतरा गांव की रहने वाली थी और पेशे से शिक्षिका थी. जानकारी के अनुसार वह वर्तमान में बेंगलुरु के एक स्कूल में पढ़ा रही थी.

सिलीगुड़ी में हुई थी विकास और सरिता की मुलाकात

विकास की मां पुष्पलता देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह विकास ने कहा था कि वह ट्रेनिंग के लिए जा रहा है. साढ़े ग्यारह बजे उसने मां को फोन कर नाश्ता करने की बात पूछी और आश्वस्त होने के बाद फोन काट दिया. उन्होंने बताया कि विकास की सरिता से मुलाकात सिलिगुड़ी में हुई थी, जब वह अपने पिता से मिलने गया था और सरिता वहां एक स्कूल में पढ़ा रही थी. तभी से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.

घटनास्थल से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित किया गया है. सरिता के पिता दिलीप नायक ओडिशा पुलिस में दरोगा हैं और शनिवार को भोजपुर पहुंचेंगे. पुलिस दोनों के मोबाइल की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की तहकीकात की जा रही है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला अभी रहस्य बना हुआ है.

Also Read: एशिया के सबसे पुराने रेल कारखाने का होगा कायाकल्प, 17 साल बाद पहुंचा कोई रेल मंत्री

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version