Ara News : पीरो शहर में बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में कई संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 14, 2025 11:28 PM
an image

पीरो. भारतीय संविधान के निर्माता, सामाजिक न्याय के अग्रदूत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर पीरो अनुमंडल क्षेत्र में कई संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. आंबेडकर विकास समिति के नेतृत्व में पीरो शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा ने माहौल को जोश और श्रद्धा से भर दिया. अध्यक्ष मनोज कुमार भगत की अगुवाई में निकली यह शोभायात्रा पड़ाव मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए धर्मशाला चौक पर संपन्न हुई. जय भीम के नारे से गूंजते शहर में हजारों की संख्या में लोग इस यात्रा में शामिल हुए. बरांव पंचायत में भी शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें मुखिया श्रीराम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया. वहीं अंबेडकर पार्क में आयोजित जयंती समारोह में विनोद कुमार निराला, अजय पासवान, रामबाबू पासवान समेत अनेक वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों और योगदान पर प्रकाश डाला. पीरो के हसनबाजार में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय की देखरेख में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, वहीं कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह ने बाबा साहेब को युग पुरुष बताते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया. अगिआंव बाजार में भाकपा माले द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में मनीर आलम ने बाबा साहेब के विचारों पर हो रहे कथित हमलों के खिलाफ एकजुटता की बात कही. पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह सहित कई नेताओं ने संविधान व लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लिया. इन सभी आयोजनों में हजारों लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version