बिहार में इंटर में सेकंड आने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर की आत्महत्या

Bihar News: भोजपुर के पवना गांव में इंटरमीडिएट परीक्षा में द्वितीय स्थान आने से आहत एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर हालत में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | March 29, 2025 11:57 AM
an image

Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. इंटरमीडिएट परीक्षा में द्वितीय स्थान आने पर एक छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मृतका की पहचान पवना गांव निवासी दिनेश पाल की बेटी सुमन कुमारी के रूप में हुई है. परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी हुआ था, जिसमें वह इंटरमीडिएट में द्वितीय स्थान पर आई थी. इस बात से वह बेहद आहत थी और घर लौटने के बाद लगातार रो रही थी.

परिजनों ने उसे सांत्वना देने की कोशिश की और दोबारा प्रयास करने के लिए समझाया, लेकिन उसने गुस्से में आकर अपने दुपट्टे से फांसी लगाने की कोशिश की. परिजनों ने समय रहते उसे देख लिया और गंभीर हालत में उसे आरा सदर अस्पताल ले गए.

इलाज के दौरान तोड़ा दम

हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर किया गया था, लेकिन परिजन उसे धनुपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिए. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को गांव ले गए.

गांव में शोक की लहर

इस दुखद घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं. शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं और छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दे रहे हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन: 16 नक्सलियों का एनकाउंटर, 2 जवान जख्मी

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version