संदेश.
जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के पूर्व संदेश थाना क्षेत्र के सभी शस्त्रों तथा कारतूसों ंका सत्यापन किया जायेगा. इसकी तैयारी में थानाध्यक्ष संदेश तथा अंचलाधिकारी संदेश जुट गये हैं. इसके लिए तय तिथि के अनुसार सभी अनुज्ञप्तिधारियों को नोटिस भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के सभी अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्र एवं कारतूस का भौतिक सत्यापन किया जायेगा.भौतिक सत्यापन के लिए 22 मई से 31 मई तक तिथि निर्धारित है. जो संदेश थाना परिसर में सुबह 11:00 बजे से 04:00 बजे शाम तक शस्त्रों तथा कारतूस का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. इसके लिए चौकीदार के माध्यम से सभी अनुज्ञप्तिधारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी जा रही है, जिसमें निर्धारित तिथि को निर्धारित समय तक संदेश थाना में पहुंचकर अपने शस्त्र तथा कारतूस को निश्चित रूप से भौतिक सत्यापन करा लेने के लिए सूचना दी जा रही है. सत्यापन नहीं करानेवाले अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति निलंबित तथा रद्द करने की अनुशंसा की जा सकती है. इसके लिए स्वयं अनुज्ञप्तिधारी जिम्मेवार होंगे. शस्त्रों का सत्यापन अंचलाधिकारी संदेश अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा भौतिक सत्यापन किया जायेगा. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 110 शस्त्र हैं, जिसमें पिस्टल, रिवाल्वर, राइफल, दो नाली बंदूक तथा एक नाली बंदूक हैं.