पीरो में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर आज

शिविर में दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के रूप में यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए जांचोपरात आवेदन लिए जायेंगे

By DEVENDRA DUBEY | May 12, 2025 7:58 PM
an image

पीरो. समाज कल्याण, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को अनुमंडल के तीनों प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. पीरो में शिविर का आयोजन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शहीद भवन सभागर में होगा. शिविर में दिव्यांग जनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के रूप में यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए जांचोपरात आवेदन लिए जायेंगे. प्रस्तावित शिविर में 60 वर्ष तक के दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. शिविर में प्राप्त आवेदनों की आन लाइन इंट्री के लिए डाटा इंट्री आपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. शिविर की निगरानी की जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है. समावेशी शिक्षा प्रभाग के संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पान्डेय के अनुसार दिव्यांगता प्रमाणीकरण के पश्चात पात्र व्यक्ति को आवश्यकतानुसार ट्राई साइकिल, कैलिपर शूज, व्हील चेयर, हियरिंग एड, वैशाखी, कृत्रिम अंग सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हैं. शिविर में यूडीआईडी कार्ड के लिए संबंधित दिव्यांग व्यक्ति को अपना आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो व मोबाइल नंबर के साथ आना होगा. सरकारी विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चों को यूडीआइडी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान चंदन प्रभाकर द्वारा सभी प्रधानाध्यापक को निदेश दिया गया है कि वे संबंधित दिव्यांग बच्चों का डाटा यू डायस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रविष्टि कर उनका यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें. बता दें कि पीरो अनुमंडल सरकारी विद्यालयों में कुल 876 दिव्यांग बच्चे नामांकित है. इनमें 381 बच्चों की यू-डायस पोर्टल पर प्रविष्टि बाकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version