विधायक ने किया मणीराय के टोला गंगा कटाव निरोधक कार्य का शुभारंभ

पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ मणीराय के टोला में लगभग तेरह करोड़ की लागत से होने वाली कटाव रोधी कार्य का शुभारंभ किया.

By AMLESH PRASAD | May 16, 2025 10:40 PM
an image

आरा/बड़हरा. बड़हरा विधानसभा में विभिन्न जगह गंगा कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ हो गया है. गुरुवार को बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बाढ़ नियंत्रण पदाधिकारियों के साथ मणीराय के टोला में लगभग तेरह करोड़ की लागत से होने वाली कटाव रोधी कार्य का शुभारंभ किया. उक्त दौरान ग्रामीण जनता और कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूलमाला और नारों के साथ स्वागत किया. विधायक द्वारा नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया. उक्त अवसर पर विधायक द्वारा बाढ़ कटाव निरोधी कार्य में लगे मजदूरों को अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ अभिवादन किया गया. विधायक ने कहा कि बड़हरा विधानसभा में सभी जगह बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटावरोधी कार्यों का आरंभ हो गया. सभी कार्य समय पर पूरा हो जाएगा, जिससे ग्रामीण जनता को राहत मिलेगी. आज मणीराय के टोला में कार्य का शुभारंभ हुआ. इससे पहले अन्य जगह के कटावरोधी कार्यों का शुभारंभ मेरे द्वारा किया गया था. मणीराय के टोला बाढ़ कटावरोधी कार्य से सलेमपुर, मणीराय के टोला, बाघाकोल तेतरिया सहित कई गांवों का लाभ होगा. बिहार सरकार द्वारा बड़हरा विधानसभा में कटावरोधी कार्यों के लिए राशि प्रदान की गयी है. साथ ही बड़हरा विधानसभा में सभी जगह विकास कार्य तेजी से हो रहा है. केंद्र और बिहार सरकार की योजनाएं बड़हरा में धरातल पर दिखाई दे रहा है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मैं सेवा कार्य के लिए बड़हरा का विधायक हूं. हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुख में साथ रहता हूं. कार्यक्रम में बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक अभियंता कुमारी सुंदरम, कनीय अभियंता राजकुमार, संवेदक सुमन सिंह, मुकेश सिंह मुखिया, पंकज सिंह मुखिया, सुगानी पांडेय, रितेश पांडेय, दीपक दूबे, मुन्ना सिंह, उज्ज्वल सिंह, मनोज सिंह, गरीबन पांडेय, ह्रदयानंद पांडेय, मुखिया पांडेय, विवेक सिंह, हल्ला यादव, अशोक सिंह सहित सैकडों ग्रामीण जनता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version