Arrah News: शादी का खाना खाते ही बीमार हुए 20 से ज्यादा बाराती, पटना से आरा गई थी बारात

Arrah News: शादी में भोज का खाना खाकर 20 से ज्यादा बारातियों की तबीयत खराब हो गई. जानकारी मिली है कि पटना से आरा एक बारात गई थी. बारात में खाना खाते ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए कुछ लोगों को सदर अस्पताल और कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

By Rani | May 6, 2025 2:08 PM
an image

Arrah News: आरा में कड़ारी गांव में शादी समारोह में भोज खाने के बाद 20 से ज्यादा बारातियों की तबीयत बिगड़ गई. जानकारी मिली है कि पुलाव-दाल, मटर-पनीर, परवल आदि की सब्जी खाने के तुरंत बाद कुछ लोगों को उल्टी होने लगी. बीमार लोगों को आरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है.

पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत

बताया गया है कि बारात पटना जिले के पुनाईचक सेवथी गांव से आई थी. लड़के का नाम सतीश कुमार है. शादी में पहुंचे लोगों ने जैसे ही खाना खाया एक-एक कर कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. सदर अस्पताल के डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत आम रही. सभी बीमार लोगों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पढ़ें

बीमार में पटना, बेगूसराय, आरा समेत अन्य जिलों के लोग

बीमार में पटना, बेगूसराय, आरा और अन्य जिलों के लोग शामिल हैं. पटना जिले के करवा गांव निवासी जगदीश भगत, सेवथी गांव निवासी महेश भगत, कौशल कुमार, सुदर्शन पाल, सोना कुमार पांडेय, लेवाद गांव निवासी राधा कुमारी की भी तबीयत बिगड़ी है. इनके अलावा धीरज कुमार, अभियांश कुमार, सिपरा गांव निवासी राम लखन प्रसाद, सुमित कुमार, भगवानगंज निवासी कन्हैया प्रसाद, श्रीनगर गांव निवासी नरेश प्रसाद, बाजार समिति निवासी धर्मेंद्र कुमार, कुरा गांव निवासी रामप्रीत प्रसाद, अपूरा गांव निवासी अखिलेश भगत एवं बेगूसराय जिले के दरियापुर गांव निवासी विकास कुमार समेत अन्य लोग भी बीमार हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election: सीएम नीतीश की बैठकों का सिलसिला तेज, आज बीजेपी नेताओं संग इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version