तीसरा आरोपी गिरफ्तार, लूट में इस्तेमाल कार भी जब्त
लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में तीसरे आरोपी गौतम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, गौतम पश्चिम बंगाल की जेल में बंद कुख्यात अपराधी और इस लूट के मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस का खास गुर्गा बताया जा रहा है. इसके अलावा, पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई एक कार भी जब्त कर ली है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
इससे पहले लूट की पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. जिसमें दिखा कि अपराधी किस तरह तनिष्क ज्वेलर्स में घुसे और दुकान के गार्ड समेत कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की. वारदात के बाद लुटेरे फरार हो गए, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरे गोली लगने के बाद घायल होकर पकड़े गए.
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी
लुटेरों के नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी
पुलिस इस हाई-प्रोफाइल लूटकांड से जुड़े हर सुराग की कड़ियां जोड़ रही है. अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस समेत अन्य फरार लुटेरों की तलाश जारी है. इस घटना ने पूरे जिले में दहशत फैला दी थी, लेकिन पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बाकी अपराधी भी गिरफ्त में होंगे.