Arrah : ठनके से बिजली मिस्त्री सहित दो की मौत

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सहजौली गांव के बधार में रविवार की शाम ठनका गिरने से बिजली मिस्त्री सहित दो लोगों की मौत हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों महुआ के एक पेड़ के नीचे खड़ा थे, तभी ठनका गिर पड़ा.

By MINTU KUMAR | June 29, 2025 11:07 PM
feature

आरा.

भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के छोटकी सहजौली गांव के बधार में रविवार की शाम ठनका गिरने से बिजली मिस्त्री सहित दो लोगों की मौत हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों महुआ के एक पेड़ के नीचे खड़ा थे, तभी ठनका गिर पड़ा. मृतकों में छोटकी सहजौली गांव निवासी 65 वर्षीय सुदर्शन यादव और जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी रामजी यादव के 30 वर्षीय पुत्र गणेश सिंह शामिल हैं. सुदर्शन यादव किसान और गणेश सिंह बिजली मिस्त्री थे. बताया जा रहा है कि छोटकी सहजौली गांव के बधार में महुआ पेड़ के समीप स्थित ट्रांसफॉर्मर खराब था. रविवार की शाम गणेश सिंह ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने गये थे. उसी समय सुदर्शन यादव ट्रांसफॉर्मर के पास मवेशी चरा रहे थे. तभी गरज-तड़क के साथ तेज बारिश होने लगी. उससे बचने के लिए दोनों महुआ के पेड़ नीचे खड़े हो गये, तभी पेड़ पर ठनका गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में खलबली मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, इस हादसे के बाद दोनों के घरों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि गणेश सिंह के परिवार में पत्नी पूजा देवी, एक पुत्र और एक बेटी है. पत्नी पूजा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं सुदर्शन यादव को पुत्र प्रेम नाथ यादव, कृष्णा यादव, मुकेश यादव, नमी यादव और तीन पुत्री है. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. इधर, पूर्व विधायक भाई दिनेश के अलावा भाजपा नेता रामदास यादव और भाजपा नेता कृष्णकांत सिंह द्वारा घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दोनों मृतक परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रुपये के साथ बिजली मिस्त्री को विभाग की ओर से भी उचित मुआवजा देने की मांग की गयी है. भाजपा नेताओं ने दोनों के परिजनों से मिलकर दुख की घडी में ढाढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version