आरा
. सात जुलाई सोमवार की सुबह 11:00 बजे से दोपहर तीन बजे तक धरहरा पीएसएस एवं पूर्वी गुमटी पीएसएस से निर्गत सभी फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इसे लेकर सहायक विद्युत अभियंता सौरभ कुमार ने बताया कि इस दौरान पथ निर्माण विभाग द्वारा जीरो माइल से बिहारी मील तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में बिहारी मील मोड़ एवं एकता नगर के पास 33 हजार के लाइन एवं अंडरग्राउंड केबल में काम किया जायेगा.इस दौरान फीडर में जंपर के मजबूतीकरण का कार्य भी किया जायेगा. वहीं, डालों की छटाई भी की जायेगी. आरा स्टेशन दक्षिण की ओर नये तार एवं पोल लगा कर चालू किया जाना है, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी और यात्रा सुगम होगा. इससे मोती टोला, बलुआही, कसाब टोला, दुध कटोरा, हनुमान टोला, वालीगंज चिकटोली, रामगढ़िया, काजी टोला, कबीरगंज, अबरपुल एवं मिल्की मुहल्ला के आसपास के क्षेत्र, विश्राम नगर, इब्राहीम नगर, धनुपरा आरा-पटना बाइपास रोड, मीराचक, बेगमपुर, भलुहीपुर, अरण्य देवी, मीरगंज डोमटोली, भलुहीपुर कब्रिस्तान, भलुहीपुर बमपुलिस के आसपास के क्षेत्र सिंडिगेट, शीशमहल चौक, बघउतपुर एवं आनंद नगर,सपना सिनेमा रोड,नेहरू नगर,श्री टोला,बस स्टैंड , रस्सीबगान,जवाहर टोला, शिवपुर, करमन टोला , नवादा, मठिया, महादेवा रोड, जेल रोड,चरखंभा गली, सपना सिनेमा रोड,सदर हॉस्पिटल ,पी मेहरा रोड , मिल रोड के आसपास के क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.