आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव निवासी पिता-पुत्र दोहरे हत्याकांड के फरार पांच आरोपितों के घरों पर कानून का हथौड़ा चल गया. कोर्ट के आदेश पर शनिवार को पांचों अभियुक्तों के घरों की कुर्की-जब्ती की गयी. पुलिस अधीक्षक राज की उपस्थिति में कुर्की की कार्रवाई की गयी. मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात उदवंतनगर के राजस्व अधिकारी और थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश की देखरेख में पुलिस द्वारा रघुनीपुर और संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव के रहने वाले पांचों आरोपितों के घरों की विधिवत कुर्की-जब्ती की गयी. उस दौरान पुलिस घर के सामान जब्त करने के साथ ही घर की चौखट और खिड़की दरवाजे तक उखाड़ ले गयी. इन आरोपितों में संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी कामता सिंह के पुत्र तेज बहादुर और वीर बहादुर, जबकि उदवंतनगर थाने के रघुनीपुर गांव नीतीश कुमार, सुरेश यादव और धर्मेंद्र यादव शामिल हैं. रविवार को अभियुक्तों के घरों में इश्तेहार चिपकाया गया था. उसके बाद भी सरेंडर नहीं करने की स्थिति में शनिवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बाद एसपी द्वारा हत्या की घटनास्थल का जायजा लिया गया और विवादित भूमि का स्थल निरीक्षण भी किया गया. बता दें कि जमीन विवाद और वर्चस्व को लेकर चल रही जंग में पिछले साल दो अप्रैल की सुबह रघुनीपुर गांव निवासी रामाधार यादव और उनके पुत्र मुकेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. खेत में काम कर रहे दोनों पिता-पुत्र को गोलियों से भून दिया गया था. घटना के बाद भाग रहे अभियुक्तों की ओर से छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग भी कर दी गयी थी. उस दौरान पुलिस की अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी. तब गोली लगने के बाद मुख्य अभियुक्त विनोद यादव सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था. हत्या कांड को लेकर रामाधार यादव की बहू के बयान पर उसी गांव के विनोद यादव, उसके परिजनों और रिश्तेदारों सहित 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें