Ara News : बाबा साहेब दिलाया बराबरी का अधिकार

प्रखंड परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने एकजुट होकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 14, 2025 11:30 PM
an image

गड़हनी. स्थानीय प्रखंड परिसर में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने एकजुट होकर बाबा साहेब को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्रखंड परिसर स्थित उनकी प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया और बाबा साहेब अमर रहे के नारे से माहौल को गुंजायमान कर दिया. कार्यक्रम में अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन और जिला परिषद सदस्य आरती यादव ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने सभी जाति और धर्म के लोगों को बराबरी का अधिकार देने वाला संविधान बनाया. आज भारत उसी संविधान पर चल रहा है, जो सामाजिक न्याय और समानता की बुनियाद है. जयंती समारोह के दौरान बालिकाओं के साथ एक प्रेरणात्मक गोष्ठी भी आयोजित की गयी, जिसमें डॉ आंबेडकर के विचारों और शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गयी. इस मौके पर राजद नेता भिखारी राम, देवेंद्र यादव, राजद युवा अध्यक्ष प्रमोद यादव, मुन्ना यादव, सन्नी यादव, पूर्व मुखिया तस्लीम आरिफ, हरिवंश सिंह, विजय पासवान, नागेंद्र मास्टर, मोहन राम, अमजद अली, इमरान अहमद उर्फ सोनू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version