आरा. बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने ईदगाह समेत शहर के विभिन्न मोहल्लों की मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की और देश में शांति, अमन व भाईचारा के लिए दुआ मांगी. साथ ही लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी. वहीं, घर आकर अधिकांश लोगों ने बकरे की कुर्बानी की. बकरीद को लेकर सुबह से देर रात तक मुस्लिम बहुल इलाके में विशेष चहल-पहल देखी गयी. मौलाबाग स्थित ईदगाह में शाही मस्जिद के इमाम मौलाना बहाउद्दीन बुखारी ने बकरीद की नमाज पढ़ायी. इसके पूर्व उन्होंने बकरीद के प्राचीन इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. ईदगाह के अलावा शाही मस्जिद, मेहरू मस्जिद, चौधरियाना मस्जिद, करमन टोला-नवादा मस्जिद, पकड़ी मस्जिद, धर्मन मस्जिद, ख्वाजा साहब की मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में मुसलमानों ने बकरीद की नमाज अदा की. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर लोगों ने मुबारकबाद दी. बकरीद पर्व पर जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पर्व आरा. बकरीद पर्व के अवसर पर जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः सतर्क एवं प्रतिबद्ध रहा.जिलाधिकारी,तनय सुल्तानिया के निर्देशानुसार पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रमुख स्थलों, मस्जिदों एवं ईदगाहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. प्रशासनिक सतर्कता और आम जन के सहयोग से जिले में बकरीद का यह पावन पर्व आपसी भाईचारे, संयम और सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. बकरीद पर्व पर जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पर्व
संबंधित खबर
और खबरें