बिहिया. बहोरनपुर थाना क्षेत्र के जवइनिया गांव के समीप गंगा नदी किनारे के पास फेंके गये भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बहोरनपुर पुलिस ने जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने बताया कि जब्त किये गये शराब में रॉयल स्टेज ब्रांड के 750 एमएल मात्रा वाले 24 बोतल और 180 एमएल मात्रा वाले फु्रटीनुमा शराब के सात पेटियों में भरे हुए 336 पैकेट शराब शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधेबाज गुरूवार की देर शाम उतर प्रदेश से शराब लेकर गंगा नदी के रास्ते बिहार में ला रहे थे. इसी दौरान गश्ती पर निकली पुलिस को देखकर शराब वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गये. शराब जब्ती को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें