आरा़ जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर दुर्गा स्थान के समीप शनिवार की शाम पूर्व के विवाद में लाठी डंडों से पीट-पीटकर एक किसान की हत्या कर दी गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के शरीर पर दाहिने साइड पेट पर जख्म का निशान पाया गया. मारपीट के दौरान मृतक का दाहिना हाथ व दाहिना एवं बाया पैर टूट गया है. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव वार्ड नौ निवासी स्व झगड़ु यादव के 55 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश यादव है. वह किसान थे. इधर, मृतक के बेटे अमरनाथ यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन रितु देवी की शादी वर्ष 2007 में धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी रविंद्र सिंह यादव से की थी. शादी के कुछ वर्ष बीत जाने के बाद से ही उसके भैसूर राजू सिंह यादव द्वारा संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा किया जाता था. उनके द्वारा उनकी बेटी रितु देवी मारपीट की जाती और बराबर उसे प्रताड़ित किया जाता था. उसने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी बहन के ससुराल शिवपुरी में उसके जीजा रविंद्र सिंह यादव के बड़े भाई राजू सिंह यादव के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय वह और उसके पिता उसके ससुराल समझौता करने गये थे. इस दौरान उसके पिता के साथ मारपीट की गयी थी. जिसको लेकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी़ हालांकि केस सुलह हो गया था. शनिवार को उसके पिता अपने गांव से जगदीशपुर छेना बचने के लिए गये थे. छेना बचने के बाद शनिवार की शाम जब वह ऑटो पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे. इसी बीच शिवपुरी दुर्गा स्थान के समीप छह लोग आये और उन्हें जबरन ऑटो से उतर कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल ले आये. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया़ परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतक के बेटे अमरनाथ यादव ने अपनी बहन के भैंसूर राजू सिंह यादव एवं उनके साथ रहे पांच अन्य लोगों पर एक साल पूर्व हुए विवाद को लेकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सोना देवी, तीन पुत्र अमरनाथ यादव, सोमनाथ यादव, विश्वनाथ यादव व दो पुत्री संध्या देवी एवं रितु देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया. उनकी पत्नी सोना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गुजरात के गुजकोक एक्ट का आरोपित भोजपुर से गिरफ्तार आरा़ गुजरात के गुजकोक एक्ट के एक आरोपित को भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. वह गुजरात के नवसारी जिले के बिल्ली मोड़ा थाना क्षेत्र के बंगया मोहल्ला निवासी मो शाबिर है. गड़हनी थाने की पुलिस की मदद से उसे गुजरात पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. वह करीब बीस रोज पहले गड़हनी थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आया था.
संबंधित खबर
और खबरें